5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस के घर में बंद है अर्शी खान, वायरल हो गए आपत्तिजनक तीन MMS

शहर की चर्चित मॉडल अर्शी खान के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो पर नजर डाले तो यह वीडियो अर्शी खान के सेल्फी और होम मेड वीडियो हैं। अर्शी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

alka jaiswal

Oct 21, 2017

arshi khan


भोपाल। शहर की चर्चित मॉडल अर्शी खान के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो पर नजर डाले तो यह वीडियो अर्शी खान के सेल्फी और होम मेड वीडियो हैं। अर्शी फिलहाल बिग बॉस के घर में बंद है।

यू ट्यूब और सोशल साइट्स पर अर्शी के तीन वीडियो इन दिनों काफी चल रहे हैं। जिसे लोग काफी वायरल भी कर रहे हैं। इसमें से एक वीडियो में अर्शी अपने एक दोस्त के साथ दिखाई दे रही हैं। दूसरे वीडियो में वह अकेले ही डांस कर रही है। तीसरा सेल्फी वीडियो नजर आता है। यह तीनों ही वीडियो इन दिनों वायरल हुए हैं।

patrika.com अर्शी के आपत्तिजनक वीडियो नहीं दिखा सकता है और न ही पुष्टि करता है कि यह वायरल वीडियो अर्शी के ही हैं।

विवादों से है पुराना नाता
-भोपाल की एक्ट्रेस और Hot मॉडल अर्शी खान अक्सर ही विवादों में रहती है।
-पिछले साल ही पुणे की फाइव स्टार होटल में देह व्यापार के मामले में पड़ी रेड में भी वह पकड़ा चुकी है।
-इससे पहले वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहकर सुर्खियों में आ गई थी।
-इतना ही नहीं उसने क्रिकेट टीम की जीत पर न्यूड होने की भी घोषणा की थी। उसने इसका वीडियो भी जारी किया था।

बिग बॉस के घर में की ऐसी हरकत
-मॉडल अर्शी खान बिग बॉस के घर में भी ऐसी हरकतें कर रही है कि जिससे उसका विवाद बढ़ता जा रहा है। वह ऐसी कंटेस्टेंट है जो पहले ही दिन से काफी झगड़ा करते हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही वह कभी भी किसी से भी लड़ाई कर लेत है तो कभी किसी साथी के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आती है।

भोपाल के दर्शन करते हैं आलोचना
अर्शी खान की ऐसी हरकतों के कारण भोपाल के दर्शन काफी आलोचना कर रहे हैं। वे कहते हैं कि अर्श भोपाल जैसे सांस्कृति विरासत वाले शहर को बदनाम कर रही है।