scriptकाम की खबर: इस तरह चलाएंगे AC तो बहुत कम आएगा बिजली बिल | ac ka bill kaise kam kare | Patrika News

काम की खबर: इस तरह चलाएंगे AC तो बहुत कम आएगा बिजली बिल

locationनोएडाPublished: Apr 11, 2021 01:11:32 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

ac ka bill kaise kam kare
आम लोगोंं के सामने गर्मी में बिजली बिल (electricity bill) भी किसी चुनौती से कम नहीं। कारण, एसी (ac) और कूलर से होने वाली अधिक बिजली खपत हमेशा मिडल क्लास लोगों को परेशान करके रखती है। वहीं अगर आपसे कोई कहे कि एसी भी खूब चलेगा और बिजली बिल भी कम आएगा तो यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं।

ac.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। ac ka bill kaise kam kare. अप्रैल का महीना लगभग आधा बीत चुका है। वहीं गर्मी (summer) ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते लोगों ने अपने कूलर और एसी (air conditioner) भी चालू कर दिए हैं। वेस्ट यूपी की बात करें तो तापमान 33 डिग्री से उपर तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग (imd) ने भी आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं आम लोगोंं के सामने गर्मी में बिजली बिल (electricity bill) भी किसी चुनौती से कम नहीं। कारण, एसी और कूलर से होने वाली अधिक बिजली खपत हमेशा मिडल क्लास लोगों को परेशान करके रखती है। वहीं अगर आपसे कोई कहे कि एसी भी खूब चलेगा और बिजली बिल भी कम आएगा तो यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं।
photo_2020-06-04_11-46-01.jpg
यह भी पढ़ें

13 अप्रैल से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्र, जानें पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

सेक्टर-34 में शर्मा रेफ्रिजिरेशन वर्क्स के मालिक अनिल बताते हैं कि वह जिनके भी घर में एसी की सर्विस करने जाते हैं, उन लोगों की सबसे बड़ी समस्या यही रहती है कि बिजली की बहुत खपत होती है। वहीं इससे निजात पाने को लोग अब फाइव स्टार एसी खरीदने लगे हैं। लेकिन कुछ ट्रिक्स को करने से आम एसी का बिजली बिल भी कम किया जा सकता है। क्योंकि ज्यादातर लोग एसी को सही से रेगुलेट नहीं करते। इसके चलते भी उनका बिजली बिल अधिक आता है और एसी में भी हमेशा समस्या बनी रहती है।
इस तरह कम आएगा बिजली बिल

-एसी चलाने से पहले उसकी सर्विस कराना जरूरी है। साथ ही उसके फिल्टर को अच्छे से साफ करना चाहिए।

-यदि एसी 7 या 8 साल पुराना है तो उसे बदल दें। क्योंकि एसी ज्यादा पुराना होने पर अधिक बिजली की खपत करता है।
-इनवर्टर बेस्ड एसी से भी बिजली का बिल बचता है।

-5 स्टार रेटिंग वाले एसी का इस्तेमाल करने से बिजली की कम खपत होती है।

-ऑफ टाइमर का भी इस्तेमाल करें। सुबह सो कर उठने के 1 घंटे पहले का समय एसी के टाइमर में सेट करें।
-18 टेम्प्रेचर की जगह कोशिश करें कि 24 तापमान पर एसी चलाएं। इससे भी बिजली की खपत कम होगी।

-जिस कमरे में एसी हो, वहां फ्रीज आदि सामान ना रखें, इससे गर्मी ज्यादा बढ़ती है।
-अगर आपने घर में 1.5 टन का एसी लगाया हुआ है और रोज औसतन 8 घंटे इसे चलाते हैं तो करीब 9 यूनिट से अधिक बिजली की खपत होती है। वहीं 5 स्टार रेटिंग एसी लगभग 7 यूनिट की खपत करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो