
नोएडा। नोएडा से एक बार फिर महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। जहां महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि महिला के साथ आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तो उस पर गर्भपात करने का दबाव बनाने लगा।
मामला थाना सेक्टर 49 का है, जहां थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर 51 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अभय चोपड़ा नामक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।
थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई तो अभय उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अभय और उसके भाई आकाश चोपड़ा ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया और जबरदस्ती एक डॉक्टर के पास ले गए। शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता ने जब गर्भपात कराने से मना कर दिया तो अभय और उसके भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
Updated on:
18 Sept 2019 02:17 pm
Published on:
18 Sept 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
