10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कब है Ahoi Ashtami 2018 अौर संतान प्रा‍प्ति के लिए किस तरह करें पूजा

करवा चौथ (Karva Chauth) के चौथे दिन अहाेई अष्‍टमी (Ahoi Ashtami) का व्रत रखा जाता है, जानिए संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी व्रत पूजा विधि, तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और कथा

2 min read
Google source verification
Ahoi Astami

Ahoi Ashtami 2018: जानिए कब है अहाेई अष्‍टमी अौर संतान प्रा‍प्ति के लिए इस तरह करें पूजा

नोएडा।करवा चौथ के चौथे दिन अहाेई अष्‍टमी का व्रत रखा जाता है। इसमें माताएं अपनी संतानों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इस बार Ahoi Ashtami 31 अक्‍टूबर 2018 यानी बुधवार को पड़ रही है। इस दिन निसंतान माताएं संतान प्राप्ति के लिए भी व्रत रखती हैं। Karva Chauth व्रत की तरह ही अहाेई अष्‍टमी व्रत का भी खासा महत्‍व है।

यह भी पढ़ें:Karva Chauth 2018: इस तारीख को पड़ेगा करवा चौथ, सुहाग की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें पूजा

करवा चौथ के चौथे दिन मनाया जाता अहाेई अष्‍टमी

नोएडा के सेक्‍टर-44 निवासी पडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है क‍ि अहाेई अष्‍टमी व्रत करवा चौथ के चौथे दिन मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का पर्व 27 अक्‍टूबर 2018 यानी शनिवार काे है। इसके बाद 31 अक्‍टूबर 2018 यानी बुधवार को अहाेई अष्‍टमी का व्रत रखा जाएगा। अहाेई अष्‍टमी का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रखा जाता है।

यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2018: जानिए कब है करवा चौथ और क्‍या है पूजा का शुभ मुहूर्त

Ahoi Ashtami का शुभ मुहूर्त

पंडित रामप्रवेश तिवारी के अनुसार, अहाेई अष्‍टमी के दिन माताएं संकल्प लेती हैं, हे अहोई माता, मैं अपने पुत्र की लम्बी आयु एवं सुखमय जीवन हेतु अहोई व्रत कर रही हूं। अहोई माता मेरे पुत्रों को दीर्घायु, स्वस्थ एवं सुखी रखें। उनका कहना है कि इस बार अहाेई अष्‍टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 31 अक्‍टूबर 2018 को शाम 5.45 से शाम 7.02 तक का है। उस दिन तारों के दिखने का समय शाम को 6.12 बजे का है। उन्‍होंने बताया कि 31 अक्‍टूबर 2018 को सुबह 11 बजे से अष्टमी तिथि प्रारम्भ हो जाएगी, जो 01 नवंबर 2018 को सुबह 9.10 बजे तक रहेगी।

यह भी पढ़ें:अनहोनी को होनी में बदलती है अहोई अष्टमी

Ahoi Ashtami पर ऐसे करें पूजा

पंडित रामप्रवेश तिवारी ने कहा कि अहाेई अष्‍टमी के दिन माता पार्वती की पूजा की जाती है। पूजा के लिए दीवार पर गेरू से अहोई माता का चित्र बनता है। इसके साथ ही स्याहु और उनके सात पुत्रों का चित्र भी बनाया जाता है। इसके बाद अहोई माता के सामने चावल की कटोरी, मूली और सिंघाड़े रखे जाते हैं। इस दिन सुबह दीया रखकर अहोई माता की कहानी कही जाती है। इस दौरान हाथ में लिए हुए चावलों को साड़ी/सूट के दुप्पटे में बांध लिया जाता है। उनके अनुसार, सुबह पूजा करते समय लोटे में पानी रखें। लोटे के ऊपर करवा रखा होना चाहिए। यह करवा चौथ में इस्‍तेमाल हुआ करवा होगा। बताया जाता है क‍ि इस करवे के पानी को दिवाली (Diwali 2018) के दिन पूरे घर में छिड़का जाना चाहिए। शाम को गेरु से बनाए गए चित्रों की पूजा की जाती है। इसमें अहाेई माता को 14 पूरी और 8 पुओं का भोग लगाया जाता है। कहा जाता है क‍ि इस दिन बयाना निकाला जाता है। इसमें 14 पूरी या मठरी या काजू होते हैं। शाम को लोटे के पानी से चावल के साथ तारों को अर्घ्‍य किया जाता है। इस दिन माताएं तारे देखकर अपनी संतान की लंबी आयु की कामना करती हैं। इसी दिन निसंतान महिलाएं संतान के लिए भी प्रार्थना करती हैं। इसके बाद ही व्रत खोला जाता है।