25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब मायावती के साथ मंच पर बैठने के लिए अजित सिंह से उतरवा दिए गए जूते

देवबंद में आयोजित सपा, बसपा आैर रालोद गठबंधन की रैली में दिखा अजब नजारा मायावती के सहयोगियों ने कहा- बहनजी को धूल से एलर्जी, लोगों को जूते पहनकर मंच पर चढ़ने की मनाही बसपा को-ऑर्डिनेटर की बात सुन खुद रालोद प्रमुख हुए हैरान

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Apr 14, 2019

mayawati- Ajit Singh

जब मायावती के साथ मंच पर बैठने के लिए अजित सिंह से उतरवा दिए गए जूते

नोएडा/देवबंद. लोकसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए सभी दल जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज करने वाली मायावती ने इस बार गठबंधन बनाकर बड़ा दांव खेला है। मायावती के कद का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी पार्टी गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मायावती इस चुनाव में इतनी सक्रिय हैं कि गठबंधन की चुनावी रैली के कार्यक्रम भी वह ही तय कर रही हैं। इसका नजारा हाल ही में देवबंद में हुर्इ चुनावी रैली के मंच पर तब देखने को मिला जब राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह को जूते उतारने पड़े।

यह भी पढ़ें- बैंक खातों की डिटेल के साथ कैबिनेट मंत्री का बड़ा दावा, बसपा ने इतने करोड़ लेकर बांटे टिकट

बता दें कि सपा, बसपा आैर रालोद गठबंधन ने सहारपुर लोक सभा सीट के देवबंद में अपनी पहली साक्षा रैली की थी। इस रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आैर रालोद प्रमुख अजित ने संबोधित किया था। इसी रैली में एक एेसा वाक्या हुआ देखकर खुद रालोद मुखिया अजित सिंह हैरान रह गए। दरअसल, जैसे ही अजित सिंह ने मायावती और अखिलेश के बाद मंच पर चढ़ने का प्रयास किया तो इसी बीच एक बसपा को-ऑर्डिनेटर ने अजित सिंह से जूते उतारने की बात कह दी। जब अजित सिंह ने वजह पूछी तो उसने कहा कि मायावती को मंच पर उनके सामने कोई जूते पहने यह पसंद नहीं है। ऐसे में अजित सिंह के सामने मायावती का 'प्रोटोकॉल' मानना मजबूरी बन गया आैर वह मंच पर जूते उतारकर ही चढ़े।

यह भी पढ़ें- अली-बजरंग बली के बयान पर मायावती ने रैली में सीएम योगी पर बोला बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

पहला मामला नहीं है

यहां बता दें कि यह कोर्इ पहला मामला नहीं है। जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं। उस समय भी वह अपने इसी अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती थीं। उस दौरान भी कोई मंत्री या अधिकारी उनसे बिना जूते उतारे नहीं मिल सकता था। उनके सहयोगियों की मानें बहनजी को धूल से एलर्जी है और यही वजह है कि उनकी स्टेज पर लोगों को जूते पहनकर चढ़ने की मनाही है। इसलिए उन्होंने इसे प्रोटोकॉल बना दिया है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App