
जब मायावती के साथ मंच पर बैठने के लिए अजित सिंह से उतरवा दिए गए जूते
नोएडा/देवबंद. लोकसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए सभी दल जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज करने वाली मायावती ने इस बार गठबंधन बनाकर बड़ा दांव खेला है। मायावती के कद का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी पार्टी गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मायावती इस चुनाव में इतनी सक्रिय हैं कि गठबंधन की चुनावी रैली के कार्यक्रम भी वह ही तय कर रही हैं। इसका नजारा हाल ही में देवबंद में हुर्इ चुनावी रैली के मंच पर तब देखने को मिला जब राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह को जूते उतारने पड़े।
बता दें कि सपा, बसपा आैर रालोद गठबंधन ने सहारपुर लोक सभा सीट के देवबंद में अपनी पहली साक्षा रैली की थी। इस रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आैर रालोद प्रमुख अजित ने संबोधित किया था। इसी रैली में एक एेसा वाक्या हुआ देखकर खुद रालोद मुखिया अजित सिंह हैरान रह गए। दरअसल, जैसे ही अजित सिंह ने मायावती और अखिलेश के बाद मंच पर चढ़ने का प्रयास किया तो इसी बीच एक बसपा को-ऑर्डिनेटर ने अजित सिंह से जूते उतारने की बात कह दी। जब अजित सिंह ने वजह पूछी तो उसने कहा कि मायावती को मंच पर उनके सामने कोई जूते पहने यह पसंद नहीं है। ऐसे में अजित सिंह के सामने मायावती का 'प्रोटोकॉल' मानना मजबूरी बन गया आैर वह मंच पर जूते उतारकर ही चढ़े।
पहला मामला नहीं है
यहां बता दें कि यह कोर्इ पहला मामला नहीं है। जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं। उस समय भी वह अपने इसी अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती थीं। उस दौरान भी कोई मंत्री या अधिकारी उनसे बिना जूते उतारे नहीं मिल सकता था। उनके सहयोगियों की मानें बहनजी को धूल से एलर्जी है और यही वजह है कि उनकी स्टेज पर लोगों को जूते पहनकर चढ़ने की मनाही है। इसलिए उन्होंने इसे प्रोटोकॉल बना दिया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
14 Apr 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
