
इस घुमंतू समाज के लोगों ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिया यह बड़ा ऐलान, देखें वीडियो
नोएडा. लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल लोगों को साधने में लगे हैं। बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं। लेकिन समाज का एक बड़ा तबका ऐसा भी जिसने नेताओं पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। घुमंतू सपेरा समाज के लोगों ने ग्रेटर नोएडा के आईबीआई कॉलेज में एक बैठक की। बैठक में अखिल भारतीय सपेरा समाज विकास महासंघ का गठन किया है। साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों को संदेश दिया है कि उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जाएगी। संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि घुमंतू समाज की 666 जातियां और लगभग 25 करोड़ की आबादी। उन्होंने कहा कि उसके बाद भी सपेरा समाज सबसे अंतिम पंक्ति में खड़ा दिखाई देता है।
संगठन के पदाधिकारी मोहित का कहना है कि सपेरों की समाज में आवश्यकता है। सदियों से सांप के काटे हुए लोगों को एक नए जीवन दान देने के लिए समाज सामने आता रहा हैं। लेकिन आज खुद भुखमरी के कगार पर खड़े हुए है। घुमंतू समाज की 666 प्रजातियां है, जिसमें सपेरा समाज विकास की लाइन में सबसे पीछे है। उन्होंने कहा कि सपेरों की उपेक्षा सरकार ने की है। सपेरों का मुख्य काम सापों को पकड़ना और उसकी सहायता से खेल कूद दिखाकर पैसा कमाकर अपनी जीविका चलाना है, लेकिन सरकार ने उसपर पाबंदी लगा दी। जिसकी वजह से रोजगार का कोई नया अवसर भी नहीं मिला है। समाज और आने वाली पीढ़ी आगे जाए, जिससे देखते हुए नए संगठन अखिल भारतीय सपेरा समाज विकास महासंघ का गठन किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, रोजगार और अन्य समस्याओं को संगठन के अधिकारी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सपेरा समाज के लोग लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाएंगे।
यह भी पढ़ेंः जयप्रदा को होटल मालिक नहीं देते थे कमरा, जानिए क्यों
Updated on:
01 Apr 2019 03:34 pm
Published on:
01 Apr 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
