
हार से निराश अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, अब जारी किया ये लेटर
नोएडा । लोकसभा चुनाव 2019 में गठबंधन को पछाड़ते हुए भाजपा ने प्रचंड रूप से यूपी में 62 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की हैं। इसके बाद से जहां भाजपा समर्थक खुशी में मिठाई बांटते नजर आ रहे है, वहीं चुनाव परिणाम में हार मिलने से अगले ही दिन शुक्रवार को अखिलेश यादव ने अपने सभी नेताओं के लिए एक पत्र के द्वारा आदेश जारी कर दिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है।
सभी नेताओं को दिया यह आदेश
दरअसल परिणाम के अगले ही दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में टीवी डिबेट में सपा का पक्ष रखने वाले सभी नेताओं को किसी भी डिबेट में हिस्सा न लेने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव के आदेश पर यह निर्देश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिये गये है। समाजवादी पार्टी के आदेश का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। इसके साथ ही इस पर्चे में मीडिया चैनल से भी अपील की गई है कि वह समाजवार्दी पार्टी का पक्ष रखने व परिचर्चा में शामिल पहले किसी नेता को आमंत्रित न करें।
प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि पार्टी का पक्ष रखने के लिए पार्टी की तरफ से मनोनित सभी प्रवक्ताओं को पदों से हटा दिया गया है। इसके साथ ही किसी डिबेट में हिस्सा न लेने का आदेश दिया गया है। जल्द ही पार्टी द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
Updated on:
24 May 2019 07:13 pm
Published on:
24 May 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
