29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING: कमलेश तिवारी के बाद इस बड़े हिंदू नेता को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘अबकी बार तेरी बारी…’

Highlights: -उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष Amit Jani को धमकी मिली है -सेक्टर-15 ए स्थित उनके गेस्ट हाउस पर ऑटो से आई महिला ने दिया धमकी भरा पत्र -पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

2 min read
Google source verification
photo6152323438300211573.jpg

नोएडा। कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। इस बीच अब एक और हिंदूवादी नेता (Hindu Neta) को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना (uttar pradesh navnirman sena) के अध्यक्ष अमित जानी (Amit Jani) का कहना है कि नोएडा के सेक्टर-15 ए स्थित उनके कॉरपोरेट गेस्ट हाउस पर ऑटो से एक महिला आई और गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड अभयराम को उनके नाम से एक बंद लिफाफा देकर चली गई। गार्ड ने जब उन्हें वह लिफाफा लाकर दिया तो उसमें एक पत्र था। जिसमें कमलेश तिवारी के बाद अब उनको जान से मारने की धकमी दी गई है।

ये है धमकी भरा पत्र

पत्र में लिखा है ये...

बता दें कि अमित जानी को मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है 'कमलेश तिवारी के बाद तेरा नंबर है। अमित जानी योगी की छाती पर चढ़कर कमलेश तीवारी को मारा है, अब मोदी की छाती पर दिल्ली-एनसीआर में तुझे मारेंगे।’ वहीं इस पत्र में हिंदुओं के लिए आपत्तीजनक शब्द लिखे हैं, जिन्हें खबर में लिखा नहीं जा सकता।

पुलिस ने जांच की शुरू

जानी द्वारा पत्र मिलने के बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है और अमित जानी के गेस्ट हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जानी का दावा है सेक्टर-20 थाने में लिखित शिकायत भी दी है। जिसकी कॉपी उन्होंने पत्रिका डॉटकॉम को भी दी है। वहीं सीओ फर्स्ट स्वेताभ पांडे का कहना है कि धमकी मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसके बाद पुलिस गेस्ट हाउस के सीसीटीवी चेक कर रही है। फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच जारी है।