23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida: हल्‍दीराम की फैक्ट्री में पाइप लाइन फटने से अमोनिया गैस लीक, टेक्‍नीशियन की मौत

Highlights Noida के सेक्‍टर-65 में है कंपनी आधा किमी का क्षेत्र खाली कराया गया NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-02-01-15h56m38s369.png

नोएडा। सेक्टर-65 स्थित स्वीट्स और स्नैक्स बनाने वाली नामी कंपनी हल्‍दीराम (Haldiram) की फैक्ट्री में शनिवार दोपहर पाइप लाइन फटने से अमोनिया गैस (Ammonia Gas) का रिसाव हो गया। इसके बाद पूरी फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) और दमकल (Fire Brigade ) की गाड़ियों ने पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया, लेकिन गैस की चपेट में आकर तीन कर्मचारी बेहोश हो गए। उन्‍हें पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान टेक्‍नीशियन संजीव (43) की मौत हो गई। थाना प्रभारी देवेंद्र ने इसकी पुष्‍ट‍ि की है।

यह भी पढ़ें:Bulandshahr: बैंक हड़ताल से हुआ 700 करोड़ का नुकसान, सरकार ने नहीं मानी मांगें तो इन तीन दिन फिर होगी स्‍ट्राइक

यह कहा पुलिस अधिकारी ने

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस और दमकल कर्मचारी मौके पर हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी राहत के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। नोएडा के सेक्‍टर-65 में हल्‍दीराम की फैक्‍ट्री है। इसमें अमोनिया गैस लीक हो गई। रिसाव के बाद प्रभाव को कम करने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी आसपास के इलाकों में लगातार पानी का छिड़काव कर रहे हैं। डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र का कहना है कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई है। इसके बाद तत्काल पीसीआर और लोकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सबसे पहले लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। कुछ लोग गैस की चपेट में आने कारण बेहोश हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बाद से लगातार हवा में मौजूद गैस का प्रभाव हल्‍का करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Budget 2020: Noida व Ghaziabad में प्रदूषण होगा कम, 4400 करोड़ रुपये से शुद्ध होगी हवा

ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

पुलिस ने सावधानी बरते हुए सड़क को खाली करा दिया है। बिल्डिंग के आसपास 500 मीटर के इलाके को खाली करा दिया गया है। यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को 500 मीटर के दायरे में आने नहीं दिया जा रहा है। मौके की नजाकत को देखते हुए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर कंट्रोल कर लिया गया है। जिस पाइपलाइन से गैस लीक कर रही थी, उसे भी बंद कर दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। जिन लोगों को समस्‍या हुई थी, उनको अस्पताल भर्ती कराया गया है।