8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी तक पहुंची आम्रपाली मामले में जांच की आंच

रिति स्पोर्ट्स और आम्रपाली माही डेवलपर्स पर फंड डायवर्ट करने का है आरोप

2 min read
Google source verification
dhoni-sakshi

क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी तक पहुंची आम्रपाली मामले में जांच की आंच

नोएडा. आम्रपाली के फ्लैट बायर्स के समर्थन में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होम बायर्स की संस्था नेफोवा ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र भेजकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी की कंपनियों के खिलाफ जांच करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- 26 केस दर्ज होने के बाद बोले सपा के यह मुस्लिम नेता, पुलिस मुझे एनकाउंटर में मरवा क्यों नहीं देती

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किए गए फॉरेंसिक ऑडिट में यह बात साफ तौर पर कही गई है कि आम्रपाली ग्रुप ने साक्षी धोनी की कंपनी रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया था। उसके तहत होम बायर्स के पैसे को अवैध तरीके से रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को डायवर्ट किया गया। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को भी नकद में शेयर पूंजी दी गई और सभी खर्चों का भुगतान नकद में ही किया गया। यह जांच के घेरे में है। उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी की कंपनियों की जांच करने और डायवर्ट की गई रकम को वापस लाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- एक उपभोक्ता के घर आया 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली बिल

नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने कहा कि सच तो यही है कि धोनी के आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद ही लोगों का विश्वास आम्रपाली पर बढ़ा और हजारों लोगों ने अपने आशियाने के लिए पैसा लगाया। वह खुद भी धोनी को देखकर ही आम्रपाली के प्रोजेक्ट में घर बुक कराया था। उन्होंने कहा कि कोई कितना बड़ा क्रिकेट स्टार क्यों न हो, अगर उसके या उसकी कंपनी द्वारा आम्रपाली फ्लैट के खरीदारों के पैसे का हेर-फेर किया गया है तो उसके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई कर धन को वापस लाना चाहिए। श्वेता भारती ने उन सभी छोटी-बड़ी कंपनियों की जांच कर पैसों की रिकवरी की मांग की है, जिन्हें आम्रपाली ग्रुप द्वारा गलत ढंग से फंड डायवर्ट किया गया है।