31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anant chaturdashi 2018 : इन मंत्रों के साथ अंनत चतुर्दशी के दिन करें भगवान विष्णु की पूजा, धन-धान्य से भरेगा घर और सारे कष्ट होंगे दूर

Anant chaturdashi vrat, puja vidhi, vrat and mantra: अंनत चतुर्दशी के दिन ही होता है ganesh visarjan, लेकिन इसी दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की भी होती है पूजा, इन मंत्रों के साथ करें श्री हरि विष्णु की पूजा

less than 1 minute read
Google source verification
Anant chaturdashi vrat

Anant chaturdashi 2018 इन मंत्रों के साथ अंनत चतुर्दशी के दिन करें श्री विष्णु की पूजा, धन-धान्य से भरेगा घर और सारे कष्ट होंगे दूर

नोएडा।anant chaturdashi vrat, puja vidhi, vrat and mantra:

अनंत चतुर्दशी Anant chaturdashi इस बार 23 सितंबर को को है जब भगवान गणेश को विसर्जीत (Ganesh Visarjan) भी किया जाएगा। मान्यता है कि Anant chaturdashi का व्रत रखने से व्रती के समस्त कष्ट मिट जाते हैं। लेकिन Anant chaturdashi महत्व सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि भगवान श्री गणेश को दस दिनों तक अपने घर में रखकर उनका अनंत चतुर्दशी के ही के दिन विसर्जन (Ganesh Visarjan ) भी किया जाता है। वहीं सिर्फ हिंदू धर्म में ही नहीं जैन धर्म के अनुयायियों के लिये भी इस दिन का विशेष महत्व होता है। जैन धर्म में अनंत चतुर्दशी के दिन दशलक्षण पर्व का समापन भी शोभायात्राएं निकालकर भगवान का जलाभिषेक किया जाता है।

ये भी पढ़ें : Anant chaturdashi 2018: इस दिन है अनंत चतुर्दशी, विधिपूर्वक पूजा करके अपनी अनंत इच्छाएं कर सकते हैं पूरी

कैसे करें पूजा-Anant chaturdashi Puja Vidhi

ये भी पढ़ें : Pitru paksha 2018 : 6 दिन बाद पृितपक्ष की शुरुआत, उससे पहले जान ले इन नियमों को, घर और पूर्वजों की शांति के लिए जरूरी है इनका पालन

रक्षा सूत्र बांधते समय यह मंत्र पढ़ना चाहिए-

अनंत संसार महासमुद्रे मग्नान् समभ्युद्धर वासुदेव।
अनन्तरूपे, विनियोजितात्मा ह्यनंतरूपाय नमो नमस्ते॥

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, नौ दिन तक होगी माता की पूजा, बजाएं इन गानों को झूम उठेंगे लोग