
Anant chaturdashi 2018 इन मंत्रों के साथ अंनत चतुर्दशी के दिन करें श्री विष्णु की पूजा, धन-धान्य से भरेगा घर और सारे कष्ट होंगे दूर
नोएडा।anant chaturdashi vrat, puja vidhi, vrat and mantra:
अनंत चतुर्दशी Anant chaturdashi इस बार 23 सितंबर को को है जब भगवान गणेश को विसर्जीत (Ganesh Visarjan) भी किया जाएगा। मान्यता है कि Anant chaturdashi का व्रत रखने से व्रती के समस्त कष्ट मिट जाते हैं। लेकिन Anant chaturdashi महत्व सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि भगवान श्री गणेश को दस दिनों तक अपने घर में रखकर उनका अनंत चतुर्दशी के ही के दिन विसर्जन (Ganesh Visarjan ) भी किया जाता है। वहीं सिर्फ हिंदू धर्म में ही नहीं जैन धर्म के अनुयायियों के लिये भी इस दिन का विशेष महत्व होता है। जैन धर्म में अनंत चतुर्दशी के दिन दशलक्षण पर्व का समापन भी शोभायात्राएं निकालकर भगवान का जलाभिषेक किया जाता है।
कैसे करें पूजा-Anant chaturdashi Puja Vidhi
रक्षा सूत्र बांधते समय यह मंत्र पढ़ना चाहिए-
अनंत संसार महासमुद्रे मग्नान् समभ्युद्धर वासुदेव।
अनन्तरूपे, विनियोजितात्मा ह्यनंतरूपाय नमो नमस्ते॥
Updated on:
22 Sept 2018 08:45 am
Published on:
19 Sept 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
