
AQI Level in UP: उत्तर प्रदेश में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है खास तौर पर पश्चिमी यूपी में प्रदूषण ने पॉव पसारने शुरु कर दिए हैं। शनिवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 234 के लेवल पर पहुंच गया।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कुछ समय के लिए हल्की ठंड का अहसास होता है लेकिन धूप चढ़ते ही गर्मी का अनुभव होने लगता है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के बावजूद दिन में धूप के कारण गर्मी महसूस हो रही है। अब जैसे-जैसे अक्टूबर खत्म हो रहा है सुबह शाम ठंड का अहसास भी बढ़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश ठंडक में और वृद्धि हो सकती है। वर्तमान में, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुँच चुका है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यूपी में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश या बादल आने की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। 20 और 21 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है वहीं 22 से 24 अक्टूबर के बीच मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है।
उत्तर प्रदेश में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और गोरखपुर एम्स के एक संयुक्त अध्ययन में पाया गया कि झांसी और बरेली में हवा थोड़ी साफ है, जबकि गोरखपुर में प्रदूषण का स्तर 200 से ऊपर जा चुका है। पश्चिमी यूपी के शहरों जैसे नोएडा, गजरौला, खुर्जा, गाजियाबाद, और मुरादाबाद जैसे शहरों में प्रदूषण की स्थिति काफी खराब है। शनिवार को यहां AQI 234 रिकॉर्ड किया गया है।
Published on:
19 Oct 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
