10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक तिवारी हत्‍याकांड: आरोपी के समर्थन में सीएम के नाम अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोशिएसन का लेटर वायरल, कर दिया बड़ा ऐलान

लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद आरोपी सिपाहियों प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार को किया गया है गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Prashant Chaudhary

विवेक तिवारी हत्‍याकांड: आरोपी के समर्थन में सीएम के नाम अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोशिएसन का लेटर वायरल, कर दिया बड़ा ऐलान

नोएडा। लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद आरोपी सिपाहियों प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार को बर्खास्‍त कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के समथर्न की काफी खबरें मीडिया मे सुर्खियां बनी हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ है, जिसे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को संबोधित करते हुए लिखा गया है। उन्‍होंने कांस्‍टेबल प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार के समर्थन में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें:विवेक तिवारी हत्याकांड: इस कुख्यात के गांव की रहने वाली है हत्यारोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी

क्‍या है मामला

आपको बता दें क‍ि शुक्रवार देर रात को लखनऊ में एप्‍पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मार दी गई थी। उस समय वह अपनी महिला मित्र के साथ कार में कहीं जा रहे थे। इसका आरोप सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार पर लगा था। उनके खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों सिपाही लखनऊ के गोमती नगर थाने में तैनात थे। प्रशांत चौधरी की पत्‍नी राखी मलिक भी गोमती नगर थाने में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें:Exclusive- विवेक तिवारी हत्‍याकांड: हत्‍यारोपी प्रशांत चौधरी की पत्‍नी राखी के पास है इतनी संपत्ति, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर

इसके बाद सिपाही प्रशांत चौधरी को निर्दोष बताते हुए कई लेटर व बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक में तो पुलिसकर्मियों द्वारा आंदोलन की बात भी की जा रही है। इस बीच बुधवार शाम को भी एक लेटा वायरल हुआ। इस पर अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोएशिएन लिखा हुआ है और नीचे संस्‍था के संस्‍थापक और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बृजेन्‍द्र सिंह यादव का नाम और हस्‍ताक्षर है। लेटर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नाम लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि सिपाहियों ने अपनी रक्षा में गोली चलाई थी। इसमें प्रशांत चौधरी की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। लेटर में सिपाहियों पर दर्ज मुकदमा वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें:एप्पल के मैनेजर की हत्या के आरोपी सिपाही की जेल से बौखलाए पुलिस जवान, इस खतरनाक रणनीति पर कर रहे काम

काला दिवस मनाने का भी ऐलान

इसके अनुसार, मांगें न माने जाने पर 11 अक्टूबर से सभी पुलिस मेस में भूख हड़ताल की जाएगी। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों को न्याय नहीं मिला तो आगे आंदोलन होगा। इसके अलावा संस्‍था का एक और लेटर वायरल हो रहा है। इसमें एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर पांच अक्टूबर को काला दिवस मनाए जाने की घोषणा की है। हालांकि, पत्रिका इस लेटर की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसके साथ ही इस तरह की किसी भी यूनियन की उत्‍तर प्रदेश में कोई मान्‍यता नहीं है।

यह भी पढ़ें: विवेक तिवारी हत्‍याकांड: आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्‍नी राखी मलिक के बारे में ये बातें जानकर दंग रह जाएंगे आप