
नोएडा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 ( Article-370 ) हटाए जाने के बाद जहां अब भी राजनीतिक गरमाहट बाकी है, वहीं कुछ लोगों ने वहां निवेश करने की योजना बनानी भी शुरू कर दी है। ऐसे ही एक ज्योतिष नोएडा में भी रहते हैं।
नवग्रह प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हैं गौरव
नोएडा ( noida ) के सेक्टर-3 निवासी गौरव मित्तल महागुरु नवग्रह प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हैं। वह ज्योतिष भी हैं। उनका राशिजल नाम से प्रोडक्ट बाजार में आता है। अनुच्छेद-370 हटने के बाद गौरव मित्तल ने जम्मू-कश्मीर में 50 रुपये करोड़ निवेश करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह सरकार के फैसले से उत्साहित हैं। कश्मीर में पानी की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। जल्द ही वह कश्मीर में हर्बल इंफ्यूज्ड पानी का उत्पादन करने के लिए मशीनें लगाएंगे। इससे भारत में सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला पेयजल उत्पन्न होगा। इससे कश्मीर के करीब एक हजार लाेगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
ये हैं योजनाएं
उनका कहना है कि जल्द ही उनके ब्रांड 'नवग्रह' के तहत अन्य पेय पदार्थ, बेकरी और डेयरी उत्पादों के लिए भी संयंत्र खोलने की योजना है। ये उत्पाद हजारों लोगों के लिए रोजगार भी पैदा करेंगे। गौरव मित्तल ने इस बारे में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ( J&K governor satyapal malik ) को पत्र भी भेजा है। इसके जरिए उन्होंने सरकार से सुरक्षा, कर लाभ, सब्सिडी और उचित मूल्य पर भूमि का आवंटन करने की मांग की। साथ ही उन्होंने राज्यपाल से मिलने का भी समय मांगा है।
Published on:
13 Aug 2019 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
