
जब समधन से पूछा, अटल बिहारी वाजपेयी ने क्यों नहीं की शादी तो उन्होंने दिया चौंकाने वाला जवाब
गाजियाबाद। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को देहांत हो गया। वहीं देशभर में 7 दिन का राजकीय शौक घोषित किया गया है। इस बीच पत्रिका ने अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्ते में लगने वाले समधी व समधन से खास बातचीत की। इसके साथ ही इस दौरान अटल जी की शादी के बारे में भी बातचीत की गई। हालांकि यह सवाल अक्सर उठता रहा है कि आखिर अटल जी ने शादी क्यों नहीं की। इसके बारे में अब उनकी समधन ने भी जवाब दिया है।
अटल जी के समधी ने बताया कि दत्तक पुत्री की भांजी की शादी 2004 में उनके बेटे से हुई थी। इसके बाद से वह अक्सर गाजियाबाद आते थे। वह खाने पीने के शौकीन थे और इस दौरान वह घंटा घर की चाट मंगा कर खाया करते थे। उन्होंने बताया कि जिस समय वह प्रधानमंत्री थे, तब उनकी दत्तक पुत्री की भांजी की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम पीएम हाउस में ही हुआ था। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने होने वाले दामाद मुकुल का इंटरव्यू भी खुद ही लिया था।
गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले लक्ष्मीनारायण गुप्ता और उनकी पत्नी उमा गुप्ता बताते हैं कि उनके बेटे मुकुल से उनकी दत्तक बेटी की भांजी अंजलि का विवाह फिक्स हुआ था। दरअसल, अंजलि और मुकुल अमेरिका में एक क्रिकेट ग्राउंड में मिले थे। इस जगह मुकुल क्रिकेट खेलने गए हुए थे। उसी दौरान अटल जी भी यूएन की एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे।
इस दौरान जैसे ही उन्हें यह पता चला कि मुकुल और अंजलि शादी करना चाहते हैं, वैसे ही उन्होंने कहा कि वह मुकुल से मिलना चाहते हैं। मुकुल से मिलने के बाद उन्होंने बकायदा एक इंटरव्यू लिया और इसके बाद ही शादी को हरी झंडी दी थी। लक्ष्मी नारायण गुप्ता बताते हैं कि रिंग सेरेमनी को पीएम हाउस में ही रखा गया था। इसमें अटल जी थोड़ी देर के लिए ही रुके थे, क्योंकि उन्हें सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाना था। वहीं अटल जी के रिश्ते में समधन उमा का कहना है कि अटल जी बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति थे।
वह खाने-पीने के बेहद शौकीन थे और जब भी गाजियाबाद आया करते थे, तो घंटा घर की चाट मंगवाया करते थे। अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि उनसे कोई भी बात करें,वह उसका जवाब बड़ी शालीनता से देते थे। हर किसी से अटल जी मिलनसार होकर मिलते थे। आज भी उनकी यादें तस्वीरों के रूप में हमने हमारे घर में संजो कर रखी हैं। वहीं जब उनकी समधन से यह पूछा गया कि अटल जी ने शादी क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला था। इसके बारे में उनसे पूछने की कभी हिम्मत नहीं हुई।
Published on:
18 Aug 2018 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
