11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोनरवा के उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे ओपी यादव पर कातिलाना हमला, समर्थकों को चुनावी रंजिश का शक, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बातें- -पुलिस के अनुसार ओपी यादव किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे -देर रात वह आवास पहुंचकर जैसे ही अपनी कार से उतरे,चार बदमाशों ने उन पर चाकू और हथौड़े से हमला बोल दिया -पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है

less than 1 minute read
Google source verification
police

फोनरवा के उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे ओपी यादव पर कातिलाना हमला, समर्थकों को चुनावी रंजिश का शक, देखें वीडियो

नोेएडा। फोनरवा का चुनाव लड़ रहे सेक्टर-52 के अरावली अपार्टमेंट आरडब्ल्यू अध्यक्ष ओपी यादव पर बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: इकलौते शहीद बेटे का पार्थिव शरीर देखकर मां ने जो कहा, सुनकर आपकी आंखों से निकल आएंगे आंसू

पुलिस के अनुसार फोनरवा के चुनाव में योगेंद्र शर्मा पैनल के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे ओपी यादव बुधवार की रात किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात वह सेक्टर-52 स्थित आवास पहुंचकर जैसे ही अपनी कार से उतरे, वहां पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उन पर चाकू और हथौड़े से हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें: सुनवार्इ नहीं होने से परेशान व्यापारी ने थाने के सामने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाई, देखें वीडियो

बदमाशों ने उनकी हत्या के मकसद से उनके गले पर भी चाकू से वार किया है। गंभीर रूप से घायल ओपी यादव का एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ओपी यादव की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर हैं। पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। उसमें रंजिश का भी एंगल शामिल है।