
फोनरवा के उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे ओपी यादव पर कातिलाना हमला, समर्थकों को चुनावी रंजिश का शक, देखें वीडियो
नोेएडा। फोनरवा का चुनाव लड़ रहे सेक्टर-52 के अरावली अपार्टमेंट आरडब्ल्यू अध्यक्ष ओपी यादव पर बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार फोनरवा के चुनाव में योगेंद्र शर्मा पैनल के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे ओपी यादव बुधवार की रात किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात वह सेक्टर-52 स्थित आवास पहुंचकर जैसे ही अपनी कार से उतरे, वहां पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उन पर चाकू और हथौड़े से हमला बोल दिया।
बदमाशों ने उनकी हत्या के मकसद से उनके गले पर भी चाकू से वार किया है। गंभीर रूप से घायल ओपी यादव का एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ओपी यादव की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर हैं। पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। उसमें रंजिश का भी एंगल शामिल है।
Published on:
18 Jul 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
