
नोएडा. सेक्टर-19 में एक कलयुगी पिता पर एक युवती ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। किसी तरह अपने सौतेले पिता के चंगुल से छूटकर युवती पुलिस के पास पहुंची। युवती के हाथ से लगातार खून बह रहा था और कपड़े भी फटे हुए थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले पिता ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया है। जब उसने इसका विरोध किया तो हवस में अंधे पिता ने उसके कपड़े फाड़ दिए और ब्लेड से हमला कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया और इसके बाद युवती के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने पुलिस काे बताया कि उसने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की है। वह अपनी मां और सौतेले पिता के साथ सेक्टर-19 में रहती हैं। काफी समय पहले उसके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली। उसका सौतेला पिता एक ट्रेवल एजेंसी में सेल्स विभाग में तैनात है। पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिनों से उसका सौतेला पिता उसके अकेले होने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच शनिवार को रात नौ बजे मां कुछ देर के लिए घर के काम से बाहर चली गई। इसी दौरान पिता ने उसे अपने कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो हवस में अंधे सौतेले पिता ने उसके कपड़े फाड़ दिए। अपने मंसूबों कामयाब न होने पर उसने ब्लेड से हाथ पर वार कर दिया। इससे उसके हाथ से खून बहने लगा, लेकिन इसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर से बाहर आ गई।
इस दौरान उसके हाथ से लगातार खून बह रहा था। यह देख वहां गुजर रहे लोगों ने उसकी मदद करने हुए ऑटो बुलाया और युवती को सेक्टर-19 पुलिस चौकी भेज दिया। जहां सबसे पहले पुलिस युवती को लेकर अस्पताल पहुंची और उसका इलाज कराया। नोएडा सेक्टर-20 के थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का प्रयास, छेड़छाड़, घायल करने और आपराधिक साजिश रचने आदि धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
14 May 2018 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
