बुलंदशहर।आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है।दरअसल इस योजना के पात्रों को जल्द ही फ्री इलाज कराने के कार्ड मिलेंगे।यह कार्ड दिखाते ही योजना के लाभार्थियों को सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में इलाज मिलेगा।यह कार्ड उन्हें स्वास्थ्य विभाग आॅफिस से मिलेंगे।इतना ही नहीं यूपी के बुलंदशहर जिले में इस योजना के करीब पौने दो लाख पात्रों को जल्द ही यह कार्ड मिलेंगे।
यहां से मिल जाएंगे कार्ड, यहां शुरू हुर्इ प्रक्रिया
पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में गिनी जाने वाली स्वास्थ सेवाओं से जुड़ी आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित परिवारों को इलाज के लिए भटकने या कर्ज लेकर इलाज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें सीधे अस्पताल में पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज मिलेगा।योजना के तहत लाभार्थियों के लिए प्रमाणपत्र और कार्ड जारी हो गये।जो अब जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर मिलेंगे।जिसके बाद चिन्हित निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क ले सकेंगे।वहीं सीएमओ कैलाश नाथ तिवारी ने बताया कि अब पात्रों के लिए कार्ड और पत्र आने शुरू हो गए हैं।जो कि इसी सप्ताह टीम बनाकर चयनितों को वितरित किये जायेंगे।