28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल से पत्नी को लेने पहुंचे फौजी की मौत का अब इस रिपोर्ट से खुला राज, पुलिस जांच पर खड़े हुए सवाल

ससुर की पिस्टल से जवान की गोली लगने से हुर्इ थी मौत

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Oct 14, 2018

DEMO PIC

ससुराल से पत्नी को लेने पहुंचे फौजी की मौत का अब इस रिपोर्ट से खुला राज, पुलिस पर खड़े हुए सवाल

नोएडा।छुट्टी मिलने के बाद अपने सिकंदराबाद स्थित घर से पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे एक फौजी की अपने ससुर की पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गर्इ थी।इसकी जानकारी जब फौजी के परिजनों को लगी तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने फौजी पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को गोली मारकर स्यूसाइड करने की बात कहीं थी।इस पर पुलिस ने भी मामले को घुमा दिया। लेकिन अब इस मामले में संगीन खुलासा हुआ है।जिसके बाद पुलिस को फटकार लगने के साथ ही मामले में हत्या की धाराआें में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गर्इ है।

यह भी पढ़ें-जमीन में दफन इस जानवर की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हथियार से लैस सुरक्षा कर्मी

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था फौजी

बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी मामचंद का बेटा कृष्ण सेना में था। उसकी शादी नोएडा के सेक्टर-४५ स्थित सदरपुर निवासी प्रधान मुनेश सैनी की बेटी से हुर्इ थी। शादी के कुछ दिन बाद ही फौजी की पत्नी अपने घर आ गर्इ थी। जिसके बाद मर्इ माह में फौज से छुट्टी मिलने के बाद कृष्ण अपने घर आया था। इसके अगले ही दिन वह पत्नी को घर ले जाने के लिए ससुराल पहुंच गया। इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गर्इ। वहीं उसके ससुर ने पुलिस को बताया था कि उसकी पिस्टल से दामाद ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फौजी कृष्ण के पिता मामचंद ने बेटे ससुर पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या की शिकायत दी थी। वहीं पिता का आरोप है कि पुलिस ने ससुरालपक्ष से मिलकर कृष्ण का अवैध संबंध पत्नी की बहन ज्योति से दिखाया और दावा किया कि वह पत्नी लवली से फोन पर बार-बार आत्महत्या की धमकी देता था। पुलिस ने मामले में 302 और 120 की धारा हटा दी थी और लापरवाही से हथियार रखने पर कुछ समय के लिए मुनेश को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें-इस वजह से बेटी की हत्या कर मां ने किया सुसाइड, छोटी बेटी को नोट लिखकर कहा- मैं तेरी गुनहगार हूं

एेसे हुआ फौजी की हत्या का खुलासा, पुलिस ने बदली रिपोर्ट

फौजी की हत्या को पुलिस ने स्यूसाइड बताया था।इतना ही नहीं सेक्टर-39 पुलिस ने बिना जांच किए इसे आत्महत्या बताकर सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट लगा दी थी।जिसके बाद परिजनों ने मामले को कोतवाली सेक्टर-20 में दोबारा जांच की मांग की थी।जिसके बाद शुक्रवार को आई बैलिस्टिक रिपोर्ट में फौजी कृष्ण कुमार की स्यूसाइड की जगह हत्या की बात सामने आई है।अब पुलिस ने मामले में हत्या की धाराआें में मुकदमा तबदील कर दिया है।

Story Loader