30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holidays In January 2022: फटाफट निपटा लीजिए सभी जरुरी काम, जनवरी 2022 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays In January 2022: अगर आप जनवरी 2022 में किसी काम से अपने बैंक की ब्रांच में जाने वाले हैं तो पहले जनवरी महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।

2 min read
Google source verification
bank.jpg

Bank Holidays In January 2022: भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी 2022 के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक जनवरी महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। जनवरी महीना 31 दिन होता है, यानी जनवरी में सिर्फ 15 दिन ही बैंक खुलेंगे। ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो उसे समय से निपटा लें, वर्ना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : बकरी चराने वाला बना करोड़पति, आईजी बरेली ने दिए जांच के आदेश




भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का कहना है कि जनवरी 2022 में जिस दिन ऑफलाइन कामकाज बंद रहेगा, उस दिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन चालू रहेगा। देश में बैंकों में छुट्टियां राज्यों में मनाए जाने वाले त्यौहारों के हिसाब से निर्धारित होती हैं। इसलिए बैंक से संबंधित अपने काम को समय रहते ही पूरा कर लें। अगर आप जनवरी 2022 में किसी काम के लिए बैंक जाने की सोंच रहे हैं तो जाने से पहले एक बार बैंक की छुट्टियों पर जरूर नजर डालें।



जनवरी 2022 बैंक छुट्टियों की लिस्ट


1 जनवरी: नए साल का दिन
4 जनवरी: लोसूंग (सिक्किम)
11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद दिवस
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति उत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (आंध्र प्रदेश, पांडुचेरी, तमिलनाडु)
18 जनवरी: थाई पूसम (चेन्नई)
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
31 जनवरी: मी-डैम-मे-फी (असम)
इन वीकेंड पर भी बैंक बंद रहेंगे
2 जनवरी: रविवार
8 जनवरी: महीने का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
16 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: महीने का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
30 जनवरी: रविवार

यह भी पढ़ें : Free Tablet And Smartphone: स्मार्टफोन और टैबलेट नहीं मिलने से यूपी के छात्र बिलकुल भी ना हो परेशान, तुरंत करें ये काम

महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6