
नोएडा। दिल्ली जाने के लिए (Botanical garden Metro Station) बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन में घुसे (Collage Student) कॉलेज स्टूडेंट को (Illegal Weapon) अवैध हथियार के साथ (CISF) सीआईएसएफ के जवान ने दबोच लिया। हथियार का पता (Checking) चेकिंग के दौरान लगा। सीआईएसएफ के जवान को (Student) स्टूडेंट के बैग में अवैध तमंचा मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से (BBA) बीबीए कर रहा है छात्र
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह एक युवक थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में आने वाले बॉटेनिकल गार्डन (Metro Station) मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा था। स्टेशन में चेकिंग के दौरान स्टूडेंट के बैग से सीआईएसएफ के जवान को अवैध तमंचा बरामद मिला। तमंचा मिलते ही हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ के जवान ने मामले की जानकारी कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को दी।
स्टूडेंट ने कहा- मुझे नहीं पता बैग में कैसे आया तमंचा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान दिल्ली गाजीपुर निवासी मोहम्मद बाबर के रूप में हुई। मोहम्मद बाबर ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीबीए कर रहा है। वह ग्रेटर नोएडा से अपने घर दिल्ली जा रहा था। उसे नहीं पता कि बैग में तमंचा कैसे आया। कोतवाली सेक्टर-39 प्रभारी ने बताया कि तमंचे में कारतूस नहीं मिले है। आरोपी छात्र से तमंचा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही बाबर से पूछताछ की जा रही है कि उसने तमंचा कहां से खरीदा था और वह उसे मेट्रो में क्यों और कहा लेकर जा रहा था।
Published on:
19 Dec 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
