scriptBhojpuri actress rinku ghosh comeback after six years | छह साल बाद भोजपुरी फिल्मों में वापसी कर रही हैं रिंकू घोष, दूर होने की बताई वजह | Patrika News

छह साल बाद भोजपुरी फिल्मों में वापसी कर रही हैं रिंकू घोष, दूर होने की बताई वजह

locationनोएडाPublished: Nov 22, 2021 05:58:28 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

एक्ट्रेस रिंकू घोष ने आगे कहा कि मेरे फैंस से तो प्यार मुझे हमेशा मिला ही, लेकिन शादी के बाद मेरे पति से भी मुझे इतना प्यार मिला कि मैंने इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा मिस नहीं किया।

rinku_ghosh.jpg
नोएडा. भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रिंकू घोष एक बार फिर कमबैक करने जा रही हैं। रिंकू पिछले छह सालों से बड़े पर्दे से दूर थीं, लेकिन अब वो एक बार फिर वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस रिंकू घोष ने रवि किशन के साथ-साथ मनोज तिवारी जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। रिंकू का करियर भोजपुरी फिल्मों में काफी अच्छा रहा है, लेकिन अचानक ही वो कुछ सालों गायब हो गईं थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.