नोएडा।संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर की 127वीं जयंती जगह-जगह काफी उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उनकी प्रतिमाओं और चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर ने भी डॉ. अम्बेडकर की जयन्ती बड़े ही धूमधाम से दलित प्रेरणा स्थल पर मनार्इ। इस मौके पर वृक्षारोपण किया गया। वहीं केन्द्रीय मंत्री डाॅ महेश शर्मा और नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने एक साथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। साथ ही उन्होंने लोगों से वादा किया कि दलित प्रेरणा स्थल को पर्यटन में शामिल करने की मांग करेंगे।