28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral हुआ ‘लापता’ का पोस्टर तो सामने आए भाजपा सांसद, बोले- संकट की घड़ी में हम सब साथ हैं

सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर जनप्रतिनिधियों को लापता बताया गया। सांसद डॉ मेहश शर्मा ने वीडियो जारी कर लोगों से संयम रखने की अपील की। उन्होंने बार-बार आरटी-पीसीआर टेस्ट भी न कराने को कहा।

2 min read
Google source verification
imgonline-com-ua-twotoone-cpo1zqq6zwuucixy_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में लोग बेबस हैं। जनप्रतिनिधि हों या अफसर, किसी से आम आदमी को मदद नहीं मिल रही है। अफसर और जनप्रतिनिधि अब फोन तक नहीं उठा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और अफसरों के इस बर्ताव से लोगों में रोष है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कोरोना काल में लोगों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है। जिले जनप्रतिनिधि और अफसर गायब हैं। इस पर लोगों को गुस्सा बढ़ता जा रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा निकाला है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों का कहना है कि अब मुसीबत व जरूरत पर सांसद-विधायक लापता हो गए हैं। जिसके बाद सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा अब एक वीडियो जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में दर्जनों प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हुए कोरोना संक्रमित

दरअसल, ठाकुर दीपक सिंह राजपूत नाम के एक फेसबुक यूजर ने सांसद डॉ.महेश शर्मा और दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर के फोटो लगाकर उन्हें लापता घोषित कर दिया है। फेसबुक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आप दोनों को क्षेत्र की जनता ढूंढ रही है। अतः आप दोनों जहां भी हों क्षेत्र की जनता के बीच आ जाइए। लिखा है, दोनों श्रीमानों से गुजारिश है आप जहाँ कहीं भी हो, अपने क्षेत्र मे आ जाओ। इस समय आपकी जरूरत है सभी को। आप इस क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं और इस संकट के समय में आप लोग ही नहीं हैं। क्षेत्र की जनता जरूरी चीजों, ऑक्सीजन, अस्पताल, दवाइयों के लिए दर दर भटक रही है। अधिकारी पीड़ितों की सुन नही रहें हैं। ऐसे में हम कहां भटकें। अब तो आ जाओ प्रभु, ले लो अवतार।

नोएडा वासियो को गुस्सा बढ़ता देख गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा एक विडियो संदेश जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि आज मानवतावाद जिस तरह का संकट आया है, उसमें हमारा चिंतित होना स्वाभाविक है। डॉक्टर की सलाह का पालन करते हुए आप लोग होम आइसोलेशन में ठीक होने की कोशिश करें। अनावश्यक रूप से अस्पताल में भर्ती, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की दौड़ में ना दौड़े। ऑक्सीजन सेचुरेशन 90% अधिक होने पर घर पर ही इलाज संभव है और ऑक्सीजन की जरूरत कब, कितनी, किसको है यह डॉक्टर को छोड़ दें। रेमडेसिवीर इंजेक्शन कोई रामबाण नहीं है। अस्पताल आईसीयू वेंटीलेटर सीमा सीमित है, इस मजबूरी को समझने की कोशिश करें। आरटी पीसीआर टेस्ट बार-बार ना कराएं।

यह भी पढ़ें: श्मशान घाट पर लगी शवों की लाइन, नहीं बची अंतिम संस्कार की जगह, समिति बोली- नो एंट्री प्लीज

उन्होंने कहा कि मैं और मेरे सहायक प्रतिदिन 1000 से ज्यादा फोन सुनकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार स्वास्थ्य संबंधी हर जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें भी संयम और सतर्कता के साथ काम करना होगा तभी हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे। संकट की घड़ी में हम सब साथ हैं। एक डॉक्टर और आपका जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं यथासंभव सबकी मदद करने का प्रयास कर रहा हूं। आप सब भी एक दूसरे की मदद करें। संकट मानवता पर है, हम सब मिलकर जीतेंगे कोरोना हारेगा। अगर किसी को वैक्सीन लग भी गई या कोरोना हो भी चुका है तो भी उसे 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी को याद रखना होगा। अपना और अपनों का ख्याल रखें सुरक्षित रहें।