
राहुल चौहान@Patrika.com
नोएडा। कोरोना के खिलाफ जब देश जूझ रहा है तो कुछ ऐसे भी कोरोना वॉरियर हैं, जिन्होंने नोएडा जैसे शहरों में मजदूरों और आवारा पशुओं के खाने का ख्याल रखा है। ऐसा ही काम भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल कर रहे हैं। जिन्होंने अपनी संस्था डेमोक्रेटिक आउटरीच फॉर सोशल ट्रांसफॉरमेशन (दोस्त) के माध्यम से शहर में लाखों भूखों को भोजन उपलब्ध करवाया और सड़क पर घूम रही गायों के चारे और कुत्तों के खाने का प्रबंध करवाया है। इसमें उनकी बेटी भी सहयोग कर रही है।
दरअसल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने 28 मार्च सेक्टर 2 में कम्युनिटी किचन की स्थापना करके भोजन बनवाने का कार्य शुरू किया। नोएडा के रहने वाले कई युवाओं ने इसमें वॉलेंटियरशिप कर अपना सहयोग दिया। 28 मार्च से लेकर अभी तक गोपाल कृष्ण अग्रवाल दो लाख छह हजार से ज्यादा फूड़ पैकेट और चार लाख से अधिक रोटियां लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को उपलब्ध करा चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान भूखमुक्त नोएडा ( हंगर फ्री नोएडा) मुहिम के तहत उन्होंने जहां भी जरुरत हुई वहां लोगों की मदद की है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हमने नोएडा में दो अन्नपूर्णा कॉम्युनिटी किचन की स्थापना की जिसने हजारों जरुरतमदों की भोजन उपलब्ध करवाया गया जो अभी भी काम कर रही है और 1 जून तक बदस्तूर जारी रहेंगी। इन दो कॉम्युनिटी किचिन के अलावा सहभागिता मॉडल के तहत ‘हंगर फ्री नोएडा’ के लिए लॉटस बिल्यॉवार्ड और पार्श्वनाथ स्रिस्टी , सिल्वरसिटी , ओमेस्क स्पा के निवासियों ने भी अपने घरों से खाना बनाकर दिया जिसकों जरुरतमंदों में बांटा गया। विभिन्न सोसाइटीज से करीब चालीस हजार फूड पैकेट एकत्रित करके जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया।
उनका कहना है कि एनीमल केयर के तहत उनकी टीम स्ट्रीट ड़ॉग्स और गायों का लगातार ख्याल रख रख रही है । एनीमल केयर के तहत दो सौ आवारा कुत्तों को विभिन्न सेक्टरों में जाकर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है तथा गायों के लिए श्रीजी गौसदन के माध्यम से चारे की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा कोरोना कवच प्रकल्प के तहत विभिन्न सोसाइटीज से पुरानी चादर इकठ्ठा करके , उन्हें सैनेटाइज करके 1 लाख फेसकवर तैयार करके नोएडा अथॉरिटी के माध्यम से उन्हें जरुरतमंदों को 31 मई को उपलब्ध कराया जाएगा । इन मास्क की सिलाई सूर्या संस्थान में लगातार चल रही है और मास्क को सिलने में कई किन्नर भी सहयोग कर रहे हैं।
गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा पूरे लॉकडाउन के दौराना एक हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई जिस पर कॉल करके लोग सहायता प्राप्त कर सकते है। अभी तक हेल्प डेस्क पर 250 से ज्यादा फोन कॉल का समाधान किया जा चुका है। गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन और नॉएडा अथॉरिटी के सहयोग के बिना ये कार्य सम्भव नहीं था।
Updated on:
30 May 2020 12:58 pm
Published on:
30 May 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
