
नोएडा. इन दिनों ग्रेटर नोएडा में बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिल्म दसवीं (Film Dasvi) की शूटिंग कर रहे हैं। निम्रत कौर जैसे ही हेलिकॉप्टर से गांव नगला चमरू के खेतों में उतरीं तो उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई। हर कोई निम्रत की एक झलक पाने उतावला नजर आया। इस दौरान करीब दो घंटे फिल्म दसवीं की शूटिंग चली और लोगों ने उसका खूब आनंद उठाया। बता दें कि इस फिल्म में निम्रत कौर बिमला देवी का किरदार निभा रही हैं। वहीं अभिषेक बच्चन एक राजनेता गंगाराम चौधरी के किरदार में हैं।
फिल्म दसवीं की शूटिंग के दौरान हर कोई निम्रत कौर की एक झलक पाने को बेताब दिखा। हर किसी की जुबान पर निम्रत कौर का नाम था। बता दें कि निम्रत कौर इससे पहले 2016 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट में नजर आई थी, जिसमें निम्रत ने अमृता कत्याल का किरदार निभाया था। इसके अलावा निम्रत द लंचबॉक्स और लव शव ते चिकन खुराना में भी नजर आ चुकी हैं।
आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे निम्रत के पिता
दरअसल, निम्रत का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में हुआ था। निम्रत के पिता आर्मी में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। दिल्ली के डीपीएस से स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने दिल्ली के ही श्रीराम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने दिल्ली के थिएटर में काम किया। इसके बाद वह मुंबई चली गईं और वहां मॉडलिंग शुरू की। निम्रत के फिल्मी करिअर की शुरुआत इंग्लिश फिल्म वन नाइट विद द किंग से हुई। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में पेडलर मूवी से डेब्यू किया। अनुराग कश्यप की इस फिल्म की स्क्रीनिंग कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुई।
द लंच बॉक्स के जरिये कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरी बार मिला मौका
निम्रत की बॉलीवुड में दूसरी फिल्म द लंच बॉक्स थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। द लंच बॉक्स की स्क्रीनिंग के जरिये निम्रत को दूसरी बार कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका मिला। इसके अलावा निम्रत अमेरिकन टीवी सिरीज होमलैंड में भूमिका निभा चुकी हैं। 2016 अक्षय कुमार के साथ वह एयरलिफ्ट में नजर आयी थीं।
Published on:
02 Aug 2021 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
