12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika News @7PM: जया प्रदा ने रामपुर के लोगों के लिए की बड़ी घोषणा, एक Click में जानिए दिनभर की बड़ी खबरें

बुलेटिन की मुख्य बातें -बुलंदशहर में भीषण गर्मी के बीच ओलावृष्टि से लोगों को राहत -रामपुर के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा करने पहुंची जया प्रदा -भाभी बोलकर महिला को कार में बैठाया, फिर जो हुआ… जानिए गैंगरेप पीड़िता की जुबानी -मेयर ने जिस रेस्त्रां का किया उद्घाटन, नगर निगम ने उसी दिन कर दिया जुर्माना -2 बच्चों की मां के साथ रहने पर अड़ा युवक, बोला- अगर वह मेरी नहीं हुई तो दे दूंगा जान

4 min read
Google source verification

नोएडा। पत्रिका के इस बुलेटिन में आप पढ़ेंगे दिनभर की बड़ी और ट्रेंडिंग खबरें। इसके लिए बस पेज को स्करॉल करते रहिए। पहली खबर बुलंदशहर है जहां भीषण गर्मी के बीच लोगों को बारिश से कुछ राहत मिली है। दूसरी खबर रामपुर से है, जहां भाजपा नेत्री और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा ने प्रसिद्ध शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। तीसरी खबर भी रामपुर से ही है। जहां एक गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ गैंगरेप किया। चौथी खबर गाजियाबाद से है, जहां मेयर द्वारा जिस रेस्त्रां का उद्घाटन किया गया उसी दिन उसके संचालक पर नगर निगम ने जुर्माना लगा दिया। वहीं पांचवी खबर मेरठ से है, जिसमें दो बच्चों की मां के साथ रहने के लिए एक युवक जिद पर अड़ गया है।

पहली खबर

बुलंदशहर। जिले में गुरुवार को मौसम ने अचानक ऐसी करवट ली कि सभी हैरान रह गए।दरअसल, दोपहर में मौसम में बदलाव आ गया और तेज आंधी के साथ जिले में बारिश शुरू हो गई। इतना ही नहीं, इस दौरान जमकर ओला वृष्टि भी हुई। इस दौरान चली तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी उखड़ गए। साथ ही विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई। हालांकि इससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से काफी राहत भी मिली।

दूसरी खबर

रामपुर। पूर्व सांसद जया प्रदा तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रठोडा शिव मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मन्नत मांगी। इस दौरान जया प्रदा ने कहा यह प्राचीन काल का शिव मंदिर है। यहां जो भी आता है, जो भी मन्नत मांगता है, यहां उसकी मन्नत पूरी होती है। मैं खुद जब जब रामपुर आती हूँ, तब यहां मंदिर में आकर जल चढ़ती हूँ।

यहां पढ़ें पूरी खबर : जेल में रेप के आरोपी भाजपा नेता से मिलने गए साक्षी महाराज पर जया प्रदा ने कह दी ऐसी बात, अब हो रही चर्चा

तीसरी खबर

रामपुर। एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गांव की ही एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता का आरोप है कि चलती कार में तीनों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और फिर गन्ने के खेत में ले जाकर बारी बारी से उसकी आबरू लूटी। जिसके बाद तीनों युवक महिला को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

यहां पढ़ें पूरी खबर : भाभी बोलकर महिला को कार में बैठाया, फिर जो हुआ… जानिए गैंगरेप पीड़िता की जुबानी

चौथी खबर

गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी कहे जाने वाली आरडीसी में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें सुबह के वक्त गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया और बाद में उसी कार्यक्रम के आयोजकों पर ₹10,000 का जुर्माना भी ठोक दिया गया। इस दौरान आयोजन में तमाम ऐसा सामान इस्तेमाल हो रहा था जो कि पूर्णत प्रतिबंधित है और वह समान सड़क के किनारे ही फैला हुआ था।

यहां पढ़ें पूरी खबर : मेयर ने काटा जिस रेस्त्रां का फीता, नगर आयुक्त ने उसी पर लगा दिया भारी जुर्माना

पांचवी खबर

मेरठ। कहते हैं इश्क की कोई सीमा नहीं होती वह किसी भी उम्र में किसी से भी हो जाता है और वह जाति और मजहब के बंधन को भी नहीं मानता है। इसी तरह का एक मामला मेरठ में सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां 18 साल पहले हुई शादी के बाद एक युवक पर ऐसी फिदा हुई कि पहले उसने अपना मजहब बदला और फिर युवक के साथ रहने लगी। युवक भी विवाहिता के प्रेम में ऐसा दीवाना है कि उसने थाने में पुलिस और अपनी प्रेमिका से कह दिया कि अगर वह उसके साथ नहीं गई तो वह जहर खाकर जान दे देगा।

यहां पढ़ें पूरी खबर : 2 बच्चों की मां के साथ रहने पर अड़ा युवक, बोला- अगर वह मेरी नहीं हुई तो दे दूंगा जान