
नोएडा. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former CM Mayawati) ने विधानसभा 2022 के चुनाव के लिए अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। बसपा ने जेवर विधानसभा के बाद दादरी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। दादरी के बादलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने किसान नेता मनवीर भाटी (Manveer Bhati) को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बता दें कि बसपा ने इससे पहले जेवर विधानसभा क्षेत्र से गुर्जर प्रत्याशी नरेंद्र भाटी को टिकट देने का ऐलान किया था।
बादलपुर स्थित गेस्ट हाउस के सामने बसपा ने दादरी विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कहा कि बसपा शासन में आठ लाख लोगों को रोजगार मिला था। कानून व्यवस्था अच्छी थी। हर वर्ग खुशहाल था, लेकिन अब केंद्र और प्रदेश सरकार अच्छे दिन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही हैं। एयरपोर्ट की नींव रखने का काम बसपा सरकार ने किया था, ताकि जिले में रोजगार के नए अवसर खुलें।
योगी सरकार ने किया गुर्जर समाज को अपमानित : राइन
उन्होंने कहा कि सम्राट मिहिर भोज के नाम से गुर्जर शब्द हटाकर सरकार ने गुर्जर समाज को अपमानित किया है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हमेशा महापुरुषों का सम्मान किया है। देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं। ऐसे में भाजपा को हराने के लिए दादरी विधानसभा से मनवीर भाटी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम, मेरठ मंडल के सेक्टर प्रभारी सिंहराज जाटव, जिलाध्यक्ष लखमी सिंह, मनोज जाटव, बिजेन्द्र भाटी, जेवर विधान सभा के प्रभारी नरेन्द्र भाटी, आरपी सिंह, रविन्द्र भाटी, विनोद गौतम, रामकुमार प्रधान, रामप्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।
Published on:
22 Oct 2021 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
