
ऑफिस कर्मचारियों से भरी बस और ट्रक की भिड़ंत में 45 लोग घायल, 5 गंभीर, देखें वीडियो-
नोएडा. दादरी से स्टाफ लेकर सेक्टर-82 स्थित मदरसन फैक्ट्री पर आ रही बस को केंट चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार सुबह टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस पलट गई और बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना फेस-2 पुलिस ने घायलों को फेस-टू स्थित चौधरी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दुर्घटना में बस में सवार 45 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से 6 महिला कर्मचारियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा स्थित मदरसन कंपनी की एक बस शनिवार सुबह दादरी से कर्मचारियों को लेकर कंपनी के लिए रवाना हुई थी, जिसमें कंपनी के 45 कर्मचारी सवार सवार थे। जैसे यह बस करीब सात बजे सेक्टर फेस-2 स्थित कैंट कट के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फेस-टू स्थित चौधरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां छह महिला कर्मचारियों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने कैलास हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार सभी लोग घायल हुए हैं, जिनमें ट्रक चालक समेत छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल हादसे की वजह तेज रफ्तार का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
वहीं हादसे में घायल हुई प्रियंका शर्मा ने बताया कि जब उनकी बस फूल मंडी से होते हुए केंट चौराहे पर पहुंची तभी दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते बस पलट गई, उस समय बस में 45 लोग सवार थे। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। लोग घायलों की मदद के लिए वहां जमा हो गए। सूचना पाकर मौके पर थाना फेज दो की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने आम लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और पास के चौधरी हास्पिटल में भर्ती कराया।
कैलाश अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि पांच मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। उनके सिर पर चोट है। फिलहाल उनकी जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी हालत स्टेबिल है। वहीं चौधरी हॉस्पिटल के डाक्टर ने बताया कि उनके यहां लगभग 45 मरीज आए थे। उनमें कुछ को बहुत चोटें थीं, इसलिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उनके अस्पताल में 35 मरीज हैं। सभी को चोटें आई हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
04 May 2019 01:21 pm
Published on:
04 May 2019 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
