
Business Idea : अगर आप अपना बिजनेस करने के बार में सोच रहे है और आपके पास इसे शुरू करने के कोई मोटी जमा पूंजी भी नहीं है तो आपको हताश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बेहद कम यानी 5 से 10 हजार रुपये में ही शुरू कर सकते हैं। वहीं, अगर मुनाफे (Earn Money) की बात करें तो वह भी मोटा ही होगा। इतना ही नहीं इस बिजनेस के लिए आपको किसी ऑफिस की जरूरत भी नहीं है। इसे आप घर बैठे भी कर सकते हैं। ये बिजनेस है वेस्ट मैटेरियल (Waste Material) यानी कबाड़ (Scrap) का। आप इस बिजनेस को घर के कबाड़ से भी स्टार्ट कर सकते है। इस बिजनेस को करने वाले कितने ही लोग लखपति बन चुके हैं। आईये आपको बताते हैं कि इस बिजनेस कैसे घर से शुरू कर सकते हैं।
बता दें कि वेस्ट मैटेरियल के बिजनेस का क्षेत्र असिमित है। आंकड़ों की मानें तो देश में करीब 277 वेस्ट मैटेरियल हर वर्ष निकलता है। इसको मैनेज कर पाना बेहद मुश्किल कार्य है। इसलिए इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस बिजनेस के साथ आप प्रकृति को बचाने में भी मदद कर सकते हैं। वेस्ट मैटेरियल से लोग अब घर के सजावट का सामान, ज्वेलरी, पेंटिंग्स आदि तैयार कर अच्छा बिजनेस कर रहे हैं। कबाड़ी के इस कार्य को करके आप अन्य लोगों की तरह अपना भविष्य संवार सकते हैं यानी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
कबाड़ के सामान से होता है मोटा मुनाफा
आपने अक्सर देखा होगा कि आपके मोहल्ले में छोटे-छोटे कबाड़ी आकर बहुत सस्ता सामान खरीदकर ले जाते हैं जो आपके लिए अनुपयोगी होता है। लेकिन, आपने कभी ये सोचा है कि इस सामान का वह करते क्या हैं? आपके कबाड़ को छांटकर वह विभिन्न स्थानों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। इसके साथ ही आप कबाड़ के सामान को साफ कर होम डेकोरेशन का सामान बना सकते हैं। आजकल वेस्ट मैटेरियल से बने डेकोरेशन की ऑनलाइन खूब डिमांड हैं। कई लोग वेस्ट मैटेरियल से डेकोरिटव सामान बनाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
यहां से ले वेस्ट से बेस्ट बनाने का आइडिया
कबाड़ के सामान से आप काफी कुछ अच्छा इनोवेट कर बाजार में बेच सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक और यूट्यूब पर ढेरों आइडिया आसानी से मिल जाएंगे। जैसे आप टायर से डेकोरेटिव सीटिंग चेयर सब्जियों की कैरेट से डिजायनर सोफा आदि बना सकते हैं। विभिन्न वेस्ट मैटेरियल से आप लकड़ी के क्रॉफ्ट के साथ ही विभिन्न चीजें बना सकते हैं।
हर माह 10 लाख तक का टर्नओवर
कबाड़ से सामान बनाने के बाद आप उन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजान, फ्लिपकार्ट आदि पर आसानी से बेच सकते हैं। इनके अलावा भी कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप अपना सामान बेच सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन खुद का स्टोर शुरू कर सामान बेच सकते हैं। द कबाड़ी डॉट कॉम स्टार्टअप अब एक जाना माना नाम है। बता दें कि द कबाड़ी के ऑनर शुभम ने अपने बिजनेस की शुरुआत एक रिक्शा और ऑटो के अलावा तीन लोगों के साथ मिलकर की थी। शुरुआत में वह डोर-टू-डोर जाकर कबाड़ खरीदते थे। आज उनकी कंपनी का एक महीने का टर्नओवर करीब दस लाख रुपये तक है। उनकी कंपनी महीने में करीब 50 टन कबाड़ उठाती है।
Published on:
30 Dec 2021 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
