27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों ने कैब में बैठकर पी Cold drink तो पड़ गये लेने के देने, थाने पहुंचकर लगाई ऐसी गुहार

Highlights ऑफिस से लौटते समय घर जाने के लिए कैब में बैठे थे दोनों युवकथाने पहुंचकर पीडि़ता ने पुलिस को सुनाई आपबीतीपुलिस आरोपी कैब चालक का पता लगाने में जुटी

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Oct 04, 2019

DEMO.jpeg

नोएडा। अगर आप भी कैब में लिफ्ट मांग रहे है तो जरा सावधान हो जाये। इसकी वजह कैब आपको सुविधा देने की जगह नुकसान भी पहुंचा सकती है। दरअसल सेक्टर 63 मेट्रो स्टेशन पर खड़े होने वाले कैब चालक बदमाशों ने बुधवार रात दो युवकों को कैब में बैठाकर उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिला दी। इसके बाद दोनों युवक बेहोश हो गए। आरोपी चालक उनकी जेब से पर्स, मोबाइल और नकदी लेकर भाग गया। पीडि़तोंं ने थाना फेज थ्री पुलिस से शिकायत की है।

रागिनी गायिका के हत्याकांड में उलझी पुलिस फुटेज खंगाल रही पुलिस- देखें वीडियो

कैब चालक ने पिला दी कोल्ड ड्रिंक

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रोहित त्यागी और रवि पांचाल परिवार के साथ रहते हैं। दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में अलग-अलग कंपनी में अकाउंटेंट हैं। रोहित केे मुताबिक बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे वो और रवि मेट्रो से सेक्टर 63 पहुंचे। यहां स्टेशन से बाहर निकलते ही उन्हें एक कैब मिली। चालक से बातचीत होने पर दोनों कैब में बैठ गए। कुछ दूर चलने पर चालक ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी। उन्होंने पीने से मना कर दिया। चालक के ज्यादा जोर देने पर दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पीली। थोड़ी ही देर में दोनों बेहोश हो गए। करीब एक घंटे बाद होश आने पर उन्होंने खुद को सेक्टर 63 जिंगर होटल के पास पड़ा पाया। रोहित ने बताया कि आरोपी चालक उनके जेब में रखे 6 हजार रुपए, मोबाइल, पर्स और रवि की जेब से 25 सौ रुपए, मोबाइल और पर्स ले गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली हे। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा जाएगी