12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार में हुआ धमाका, चलती गाड़ी बनी आग का गोला

नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक चलती हुई कार में गुरुवार शाम को भीषण आग लग गई। कार में सवार 3 लोगों ने किसी तरह जलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान आग लगने से कार तेज धमाका हुआ और कुछ ही देर में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Mar 25, 2022

car-catches-fire-with-blast-on-noida-expressway.jpg

मार्च के महीने में पारा चढ़ना शुरू हो गया है, जिसके कारण आग लगने की कई घटनाएं हुई है। हालांकि इन घटनाओं में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन इनके कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक चलती हुई कार में गुरुवार शाम को भीषण आग लग गई। कार में सवार 3 लोगों ने किसी तरह जलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान आग लगने से कार तेज धमाका हुआ और कुछ ही देर में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

धू-धू कर जलती कार में आग देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी भयावह थी। इस मंजर को देख लोग सहम गए। ये हादसा थाना नॉलेज पार्क स्थित सेक्टर-148 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुआ। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले रऊफ अहमद बट अपने भाई और चाचा के साथ निसान की टेरेनो कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा मार्केट आये थे।

यह भी पढ़ें- Weather update: गर्म हवा की लहरों से होगी परेशानी, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल

धमाके से पहले ही कूद गए तीनों

नोएडा एक्सप्रेस से वापस लौटते वक्त उनकी कार के अगले टायर में आग लगी थी और देखते-देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार रोककर तीनों बाहर की ओर कूद गए। इसी दौरान आग लगने से कार तेज धमाका हुआ कुछ ही देर में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें- Delhi-Meerut Expressway : दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे पर मुफ्त का सफर होगा खत्म,1 अप्रैल से शुरू होगा टोल

लोगों ने वायरल की वीडियो

नोएडा एक्सप्रेस वे पर कार में भीषण आग लगने के चलते नोएडा एक्सप्रेस वे पर जाम भी लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को रोड से हटाकर साइड किया और ट्रैफिक शुरू कराया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यह पूरी घटना पीछे से आ रहे वाहनों में मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।