
मार्च के महीने में पारा चढ़ना शुरू हो गया है, जिसके कारण आग लगने की कई घटनाएं हुई है। हालांकि इन घटनाओं में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन इनके कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक चलती हुई कार में गुरुवार शाम को भीषण आग लग गई। कार में सवार 3 लोगों ने किसी तरह जलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान आग लगने से कार तेज धमाका हुआ और कुछ ही देर में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
धू-धू कर जलती कार में आग देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी भयावह थी। इस मंजर को देख लोग सहम गए। ये हादसा थाना नॉलेज पार्क स्थित सेक्टर-148 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुआ। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले रऊफ अहमद बट अपने भाई और चाचा के साथ निसान की टेरेनो कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा मार्केट आये थे।
धमाके से पहले ही कूद गए तीनों
नोएडा एक्सप्रेस से वापस लौटते वक्त उनकी कार के अगले टायर में आग लगी थी और देखते-देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार रोककर तीनों बाहर की ओर कूद गए। इसी दौरान आग लगने से कार तेज धमाका हुआ कुछ ही देर में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
लोगों ने वायरल की वीडियो
नोएडा एक्सप्रेस वे पर कार में भीषण आग लगने के चलते नोएडा एक्सप्रेस वे पर जाम भी लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को रोड से हटाकर साइड किया और ट्रैफिक शुरू कराया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यह पूरी घटना पीछे से आ रहे वाहनों में मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
Published on:
25 Mar 2022 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
