22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ATM Card के बिना भी निकाल सकते हैं कैश, बैंक जाने की भी नहीं है जरूरत, ये है तरीका

Highlights: -SBI ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा -500 रुपये से लेकर 10 हजार तक की लेनेदेन कर सकते हैं -सिर्फ एसबीआई के ग्राहकों के लिए मान्य है यह सुविधा

2 min read
Google source verification
atm_news_in_hindi_.jpg

नोएडा। आज के समय में जिन भी व्यक्तियों का बैंक में खाता है, उनमें से अधिकांश लोगों के पास एटीएम कार्ड जरूर होगा। क्योंकि इसके जरिए हम कभी भी और कहीं से भी जरूरत पड़ने पर कैश निकाल सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब बिना एटीएम कार्ड और बिना बैंक जाए भी कैश निकाला जा सकता है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए यह सेवा शुरू की है। जिसमें वह कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Driving license बनवाने वालों को मिली बड़ी राहत, लॉकडाउन के बाद लिया गया बड़ा फैसला

एसबीआई की सेक्टर-82 ब्रांच मैनेजर का कहना है कि जिन भी व्यक्तियों का स्टेट बैंक में खाता है वह इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए बैंक के योनो ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसे इस्तेमाल करने के दौरान ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाल सकता है। यह सुविधा सिर्फ एसबीआई के एटीएम पर ही मिलेगी। अन्य बैंक के एटीएम पर मान्य नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में इन 5 तरीकों से मजबूत करें अपना इम्युनिटी सिस्टम, दूर-दूर तक नहीं फटकेगी बीमारी

मैनेजर ने बताया कि SBI ग्राहक एक ट्रैनजेक्शन में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये निकाल सकते हैं। वहीं यदि आप कुछ तकनीकी खराबी के कारण कारण पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं और यदि आपके खाते से राशि कट भी जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसके जानकारी अपने बैंक को दें, आपका बैलेंस वापस कर दिया जाएगा। हालांकि इस तरह की समस्या अभी किसी की आई नहीं है।

आइए जानते हैं किस तरह निकालें कैश

1. ग्राहक को अपने फोन में एसबीआई का इंटरनेट बैंकिंग ऐप योनो डाउनलोड करना होगा।

2. पैसों के लेन-देन के लिए, 'योनो कैश विकल्प' पर जाएं।

3. फिर एटीएम सेक्शन में जाकर जितने पैसे निकालने हैं उसे दर्ज करें।

4. बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर भेजा जाएगा।

5. यह नंबर चार घंटे के लिए वैध होता है।

6. इसके बाद किसी भी एसबीआई के एटीएम पर जाएं और मशीन की स्क्रीन पर 'योनो कैश' चुनें।

7. ऐसा करने के बाद उसमें वह योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर डालें जो आपके फोन पर आया है।

8. नंबर डालने के बाद योनो ऐप का कैश पिन दर्ज करें और मान्य करें।

9. आपका कैश निकल जाएगा।