
19 राज्यों में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
नोएडा। पूर्व आयकर आयुक्त (Income Tax Commissioner) संजय कुमार श्रीवास्तव के घर व कार्यालय में छापेमारी में सीबीआई को करोड़ों रुपये के गहने और लाखों रुपये नगद मिले हैं। सीबीआई ने नोएडा और गाजियाबाद समेत 13 जगहों पर शुक्रवार को छापे मारे थे। छापामार कार्रवाई शनिवार तक जारी रही।
शुक्रवार सुबह पहुंच गई थी घर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई की टीम शुक्रवार सुबह संजय कुमार श्रीवास्तव के घर पर पहुंच गई थी। इसके अलावा सीबीआई ने नोएडा के सेक्टर-24 स्थित आयकर भवन में भी छापा मारा था। एसके श्रीवास्तव यहां आयकर आयुक्त (अपील) के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने करीब 13 घंटे तक आयकर भवन को खंगाला है। यहां से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है। शुक्रवार रात को सीबीआई टीम आयकर भवन से गई।
1.30 करोड़ रुपये मिले बैंक खातों में
सीबीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, संजय श्रीवास्तव के आवास और कार्यालय समेत 13 जगहों पर छापे मारे गए हैं। इसमें टीम को 2.47 करोड़ के जेवर, 16.14 लाख रुपये कैश और 10 लाख रुपये की घड़ियां मिली हैं। इसके अलावा श्रीवास्तव और उनके परिवार के बैंक खातों में करीब 1.30 करोड़ रुपये बैंलेस का भी पता चला है। कार्रवाई में एक बैंक लॉकर के बारे में भी जानकारी मिली है। सीबीआई ने श्रीवास्तव के खिलाफ अनुचित लाभ के लिए बैकडेट में अपील आदेश देने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। अभी जांच की जा रही है।
यह है मामला
संजय श्रीवास्तव ने जून 2019 में 104 आदेश बैकडेट दिसंबर 2018 में जारी किए थे। इनमें से 13 ऑर्डर उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर के थे। इसके अलावा 11 जून 2019 से 13 जून 2019 के बीच में ये आदेश इनकम टैक्स बिजनेस अप्लीकेशन (ITBA) पर अपलोड किए गए थे, जबकि श्रीवास्तव को सरकार ने 10 जून को जबरन सेवानिवृत्ति दे दी थी। आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में 10 जून को केंद्र सरकार ने 12 अफसरों को बर्खास्त किया था। उनमें श्रीवास्तव भी शामिल थे। इनकी बर्खास्तगी वित्त मंत्रालय के नियम 56 के तहत की गई थी।
Updated on:
07 Jul 2019 11:28 am
Published on:
07 Jul 2019 10:02 am
