28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजतर्रार आईएएस बी. चंद्रकला ने 1 जनवरी को दिया था यह मैसेज

लखनऊ में आईएएस बी. चंद्रकला के आवास पर सीबीआई ने मारा छापा

2 min read
Google source verification
Chandrakala

तेजतर्रार आईएएस बी. चंद्रकला ने 1 जनवरी को दिया था यह मैसेज

नोएडा। बुलंदशहर और मेरठ की डीएम रह चुकीं तेजतर्रार आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला को नववर्ष की शुरुआत में बड़ा झटका लगा है। अभी 1 जनवरी को ही उन्‍होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर नववर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अब 5 जनवरी यानी शनिवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर सीबीआर्इ ने हमीरपुर में अवैध खनन के मामले मेें छापा मारा है।

यह भी पढ़ें:जानिए - सीबीआई ने आईएएस बी चंद्रकला के आवास पर क्यों मारा छापा

सीबीआई ने मारा छापा

शनिवार को आईएएस बी. चंद्रकला के सफायर अपार्टमेंट (सरोजनी नायडू मार्ग) में छापेमारी की। यह छापा हाईकोर्ट के आदेश पर मारा गया है। मामला हमीरपुर में अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। चंद्रकला हमीरपुर की डीएम रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहीं बी. चंद्रककला ने अभी 1 जनवरी को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर सभी को नववर्ष की बधाई दी थी। उनकी प्रसिद्धि‍ का पता इसी से लगाया जा सकता है क‍ि इस बधाई संदेश पर 88 हजार एंगेजमेंट हैं। जबक‍ि 12 हजार लोगों ने कमेंट किया है। इस पोस्‍ट को 3257 लोगों ने शेयर किया है। इससे पहले उनकी दिल्‍ली मेट्रो की एक फोटो भी चर्चा में रही थी। यह फोटो उन्‍होंने 6 अगस्‍त 2018 को अपने पेज पर शेयर की थी। इसे भी 2684 लोगों ने शेयर किया था और 76 हजार से ज्‍यादा एंगेजमेंट आए थे।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING- सबसे बड़ी कार्रवाई, IAS चन्द्रकला के घर सीबीआई का छापा, इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा, मचा हड़कंप

बुलंदशहर में रह चुकी हैं डीएम

आपको बता दें क‍ि बी. चंद्रकला आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं। वह वेस्‍ट यूपी में मथुरा, बुलंदश्‍ाहर और मेरठ की डीएम रह चुकी हैं। बुलंदशहर में सड़क में घटिया सामग्री लगाने पर उन्‍होंने संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को लताड़ लगाई थी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद वह काफी प्रसिद्ध हुई थी। इसके बाद यहां से उनका ट्रांसफर मेरठ हो गया था। मेरठ से उन्‍हें दिल्‍ली भेज दिया गया था। पिछले साल ही उनकी लखनऊ वापसी हुई थी।