
Chandra Grahan 2018: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जिसे भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखा गया, तस्वीरों में देखें जब सफेद से लाल हो गया चांद
नोएडा। वैसे तो चंद्रग्रहण लगभग हर साल लगता है और हर बार आपको इसे लेकर सावधान भी करते हैं लेकिन इस बार का चंद्रग्रहण कोई आम चंद्रग्रहण नहीं था बल्कि सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण रहा। इस ग्रहण के बाद अब साल 2099 तक इतना लंबा चंद्रग्रहण नहीं दिखाई देगा। लेकिन अगर आप इस ऐतिहासिक चंद्रग्रहण को देखने से चूक गए हैं तो देखिए इन तस्वीरो में की कहां-कहां किस रुप में दिखा बल्ड मून। देखें सफेद से लाल सुर्ख लाल होते चांद के अद्भुत नजारे को...
दरअसल भारत में इन दिनों मॉनसून का समय है देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से बादल छाए रहे। उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में कल आकाश में काले बादलों का डेरा रहा, जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी के कई जिलों में लोग सबसे बड़े खगोलिय घटना के गवाह नहीं बन पाए। हालाकि वाराणसी में बादलों का डेरा नहीं होने से चन्द्रग्रहण को देखा जा रहा था। अहमदाबाद में भी चांद आहिस्ता-आहिस्ता गुम होता दिखाई दे रहा था। नोएडा में हल्के बादलों के बाद भी लोगों ने चन्द्रग्रहण देखा। चंद्रग्रहण को जयपुर और जम्मू में भी देखा गया।
सदी के सबसे लंबे और बड़े चंद्रग्रहण के बाद अब भारत में अगला चंद्रग्रहण 2123 में दिखाई देगा। वैसे तो 10 सालों के बाद 31 दिसम्बर 2028 को भी चंद्रग्रहण का योग है, लेकिन यह सिर्फ पूर्वोत्तर में ही दिखाई देगा। आपको बता दे कि इससे पहले इस तरह का नजारा सन 2000 में 18 साल पहले देखा गया था। 2000 में चंद्रग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन पड़ा था और इस बार का भी संयोग से गुरु पूर्णिमा के दिन पड़ा है।
देखें वीडियो:रहस्यमयी रात, चंद्रग्रहण के 5 चमत्कारी रहस्य
Updated on:
28 Jul 2018 03:34 pm
Published on:
28 Jul 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
