
नोएडा। नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का त्यौहार छठ पर्व शुरू हो गया। छठव्रतियों ने चावल, चना दाल और घीया की सब्जी बनाकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही परिवार के समस्त सदस्यों को वितरित किया गया। खरना के साथ छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। 27 अक्टूबर को प्रात: काल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात छठ महापर्व टूटेगा। 26 अक्टूबर, कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी सायं काल को अस्ता चलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री को पत्र लिख सार्वजनिक अवकाश की मांग
अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जड़-चेतन के स्वामी व साक्षात भगवान सूर्य की उपासना के महान छठ पर्व को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। साथ ही इस अवसर पर कार्तिक शुक्ल षष्ठी, 26 अक्टूबर के दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह लोकपर्व जनमानस को स्वच्छता से पवित्रता की ओर ले जाती है। इसमें शरीर, मन, अन्त:करण, घर व गली-मोहल्लों की सफाई व शुद्धीकरण हो जाता है। इस महापर्व में सफाई व शुद्धीकरण इतने व्यापक स्तर पर होता है कि यदि इसे राष्ट्रीय पर्व घोषित कर सरकार थोड़ा भी सहयोग करे, तो पूरे देश की इतनी सफाई हो जाएगी कि केंद्र सरकार को स्वच्छता अभियान पर एक पैसा भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी।
घाटों का काम अंतिम चरण में
वहीं, छठ को लेकर नोएडा स्टेडियम में घाट बनाने का काम अंतिम चरण में है। घाटों में पानी भरा जा चुका है। इसके अलावा घाट के चारों तरफ दरिया व कच्चे झोपड़ बनाए गए हैं। ताकि व्रतधारी रातभर यहां रूक कर पूजा पाठ कर सकें। इसके साथ ही अन्य सेक्टरों में भी घाट बनाने का काम पूरा किया जा चुका है।
नोएडा में इन घाटों पर दी जाती है भगवान सूर्य को अर्घ्य
1. कालिंदी कुंज, जमुना के पास
2. नोएडा स्टेडियम में
3. सेक्टर 62 में
4. सेक्टर 45
यहां आपको बता दें कि नोएडा के इन इलाकों में छठ के लिए घाट बनाए जाते हैं। जबकि कालिंदी कुंज में जमुना किनारे छठव्रती पूजा करते हैं।
Published on:
25 Oct 2017 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
