29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 दिन बाद सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, हो रही हैं स्पेशल तैयारियां

नोएडा मॉल में भी क्रिसमस के लिए खास तैयारियां, Christmas Day पर पूरी दुनिया में होगा Celebration

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा। 25 दिसंबर को प्रभु ईशु के जन्मदिन के मौके पर भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas Day)का त्यौहार मनाया जाता है। हर साल 24 दिसंबर की मध्य रात्रि यानी रात 12 बजे से ही एक दूसरे को Happy Christmas या Merry Christmas की बधाई देने लगते हैं। Christmas पर लोग एक दूसरे को बधाई Gifts भी देते हैं। लेकिन क्रिसमस ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार के रुप में मनाते हैं। जिसकी शुरूआत दिंसबर के शुरू होते ही हो जाती है। भारत में 25 दिसंबर को बड़ा दिन भी कहा जाता है।

क्रिसमस पर वैसे तो अब भारत में भी खास तैयारियां की जाती हैं। देश के महानगरों में बाजरों से लेकर मॉल तक में कई दिन पहले से ही क्रिसमस की रौनक देखने को मिलने लगी है। सेंटा क्लॉज की लाल और सफेद में ड्रेस से लेकर तमाम तरह के गिफ्ट्स से बाजार सजने लगे हैं।

अगर बात कें दूसरे देशों की तो क्रिसमस की पूर्व संध्या यानि 24 दिसम्बर को ही जर्मनी तथा कुछ अन्य देशों में इससे जुड़े समारोह शुरु हो जाते हैं। ब्रिटेन और अन्य राष्ट्रमंडल देशों में क्रिसमस से अगला दिन यानि 26 दिसम्बर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। कुछ कैथोलिक देशों में इसे सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहते हैं। आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च 6 जनवरी को क्रिसमस मनाता है। पूर्वी परंपरागत गिरिजा जो जुलियन कैलेंडर को मानता है वो जुलियन वेर्सिओं के अनुसार 25दिसम्बर को क्रिसमस मनाता है, जो ज्यादा काम में आने वाले ग्रेगोरियन कैलेंडर में 7 जनवरी का दिन होता है क्योंकि इन दोनों कैलेंडरों में 13 दिनों का अन्तर होता है।