
CNG price increased : फिर बढ़कर पेट्रोल-डीजल के करीब पहुंचे सीएनजी दाम, जानें प्रमुख शहरों के नए रेट।
CNG price increased : अगर आपकी गाड़ी में सीएनजी किट लगी है और आप पूरी तरह सीएनजी से ही गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि दिल्ली के साथ कई शहरों में एक बार फिर से सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं। इस बार सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलाग्राम की बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते सीएनजी भी अब पेट्रोल और डीजल के करीब पहुंच चुकी है। बढ़ी हुई कीमतें रविवार से लागू हो गई हैं। जिसके बाद अब दिल्ली में सीएनजी (CNG Rate in Delhi) 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। जबकि नोएडा में सीएनजी 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है। बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी के रेट दो रुपये पचास पैसे बढ़ाए गए थे, जिसके बाद नोएडा में एक किलो सीएनजी की कीमत 74.17 रुपये थी।
दिल्ली से सटे नोएडा के साथ गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। जबकि मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी के रेट 80 रुपये प्रति लीटर को पार कर 80.84 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।
यूपी के इन जिलों में बेतहाशा महंगाई
वहीं, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर की बात की जाए तो यहां सीएनजी सबसे महंगी है। आज हुई दो रुपये की वृद्धि के बाद सीएनजी के रेट यहां 85.40 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुके हैं। इसी तरह यूपी के अन्य जिलों में भी दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
ट्रांसपोर्टेशन की हुआ महंगा
बता दें कि नोएडा में फिलहाल पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अब सीएनजी के रेट भी इनके नजदीक पहुंचने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है। सीएनजी के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा होता जा रहा है। लोगों का महंगाई से बुरा हाल है।
Published on:
15 May 2022 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
