12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस नेता को प्रधानमंत्री बनाने की कर दी अपील

भाजपा पर भी जमकर बोला हमला

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jul 16, 2018

congress leader

यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस नेता को प्रधानमंत्री बनाने की कर दी अपील

नोएडा।भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी लोकसभा 2019 में होने वाले चुनाव में अपनी जीत पाने के लिए तैयारियों में जुट गर्इ है।वहीं कांग्रेस नेता ने दावा कर दिया है कि वह भाजपा को हराने के लिए किसी का साथ नहीं लेंगे।वह बिना किसी गठबंधन के जीत हासिल कर लेंगे।इतना ही नहीं इस नेता ने एक आयोजन में लोगाें को संबोधित करते हुए इस नेता को लोगों से पीएम बनाने की अपील कर दी।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: मिशन 2019 के लिए अब भाजपा ने बनाया नया मास्टर प्लान, भाजपा के दिग्गज नेताओं को मिला ये टारगेट

यहां कार्यकर्ता काे संबोधित करते हुए इन्हें की प्रधानमंत्री बनाने की अपील

बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी रविवार को पहली बार सहारनपुर पहुंचे थे। इस मौके पर कांग्रेस के गुरुद्वारा रोड स्थित जिला कार्यालय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था।इस सम्मेलन में सहारनपुर जिले भर से कांग्रेस के नेता पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा था कि हमें गठबंधन के बंधन में नहीं बनना है। हमें इंतजार नहीं करना है और हमें चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए। इस दौरान इमरान मसूद ने भाजपा पर जमकर प्रहार किए और कहा कि इस देश का विकास तभी हो सकता है जब इस देश में कांग्रेस की सत्ता आए कांग्रेस का राज आए और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने। इस बार राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है।

यह भी पढ़ें-मंत्री जी कर रहे थे जनसभा को संबोधित, लेकिन अचानक हुआ कुछ ऐसा की बीच सभा में हो गई किरकिरी

पीएम को लेकर कांग्रेस नेता ने कहीं ये बड़ी बात

इमरान मसूद के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा आदमी नहीं देखा। जिन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत सरकारी धन का इस्तेमाल करके अपनी फोटो घर घर तक पहुंचा दी। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जेल के भीतर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या पर कहा कि भाजपा राज में जेलों में खुली गैंगवार हो रही है और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जेलों के भीतर भी अब लोग सुरक्षित नहीं रहे। वहीं पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।