6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद में राहुल गांधी के भाषण से कांग्रेसियों में आई नई जान, नोएडा में किया ये काम

महिला सुरक्षा और मॉब लिंचिंग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल

2 min read
Google source verification
congress

संसद में राहुल गांधी के भाषण से कांग्रेसियों में आई नई जान, नोएडा में किया ये काम

नोएडा. संसद में केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जो तेवर दिखाए अब उसका असर कांग्रेसियों पर भी दिखने लगा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर महिला सुरक्षा को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान इन लोगों ने सूबे की योगी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा न कर पाने का आरोप लगा और सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपा और सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में 50 दलित परिवरों ने किया इस्लाम धर्म अपनाने का ऐलान, प्रशासन में मचा हड़कंप

इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी हिससा लिया।इस दौरान इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं आरोप लगाए कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जिस तरह से जेल के अंदर हत्या हुई और सरेआम दलितों और अल्पसंख्यों के खिलाफ मॉब लिंचिंग हो रहा है, उससे ऐसा लगता है कि सूबे में सरकार नाम की कोई चीज है ही नहीं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह ने उन्नाव रेप केस में फंसे बीजेपी विधायक का भी जिक्र किया और कहा कि जब बीजेपी के विधायक ही महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। ऐसे में यूपी में महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं। ऐसा लगता है कि पूरे पद्रेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं है। साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए एंटी रोमियो स्कॉयड पर भी सवाल खड़े किए। इन लोगों ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और सरकार को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ेंः भीड़तंत्रः दो समुदायों के प्रेमी युगल के साथ नैतिकता के अलमबरदारों ने की शर्मसार करने वाली हरकत

वहीं कांग्रेस महिला कार्यकर्ता ने बताया कि महिलाओं पर पूरे प्रदेश में अत्याचार हो रहा है। अभी कांग्रेस पार्टी मजिस्ट्रेट ऑफिस में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अगर महिलाओं के प्रति अत्याचार नहीं रुका तो जन अंदोलन करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे।