
मेरठ। यहां एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मवाना क्षेत्र के लोगों ने एक कांस्टेबल के मकान में दो युवतियों को अचनाक घुसते देखा। काफी समय तक जब लड़कियां बाहर नहीं निकली तो लोगों ने छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान जो खुलासा हुआ वो बेहद ही चौंकाने वाला था। जी हां, स्थानीय लोंगो ने बंद मकान में यूपी पुलिस के सिपाही पर दो युवतियों के साथ रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=wBxHkvx8gO0
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=Mei-rnUngaE
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, कस्बे की ढिकौली रोड पर एक धार्मिक स्थल के निकट इसरार सैफी नाम का कांस्टेबल किराए पर रहता है। इसरार मवाना कोतवाली में तैनात है, लेकिन 29 जनवरी से गैरहाजिर चल रहा है। दोपहर को दो युवतियां इसरार के कमरे पर पहुंची और मकान को अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक किसी को बाहर न निकलता देख क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने मकान को घेर लिया। उन्होंने कांस्टेबल पर बंद मकान में रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने युवतियों से पूछताछ की तो उन्होंने खुद को धनपुर की निवासी बताते हुए इसरार की बहन बताया। लेकिन, उसके हाथ पर चिन्ह बना देख लोगों ने युवतियों की बात पकड़ ली।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=CXFzwNEoqWo
मकान मालिक को भी दी धमकी
क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल के घर पर आए दिन युवतियों का जमावड़ा रहता है। जिसके बाद मकान मालिक ने कांस्टेबल को कमरा खाली करने का अल्टीमेटम भी दे दिया। मकान खाली करने की बात पर कांस्टेबल ने मकान मालिक को किसी केस में फंसाने की धमकी दे दी। जिस पर वहां मौजूद लोगों में रोष फैल गया और कांस्टेबल के खिलाफ गुस्सा होने लगे। मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिसकर्मियों ने कांस्टेबल और युवतियों को वहां से हटा दिया। बताया यह भी जा रहा है कि रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया सिपाही पहले भी इन्हीं हरकतों को लेकर चर्चा में रहा है। इतना ही नहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कांस्टेबल ने दो शादियां भी की हुई है। वहीं, एसओ ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=1l_VXYFP4k4&t=1s
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=rKNkwfb68-o&t=3s
Updated on:
02 Feb 2018 03:28 pm
Published on:
02 Feb 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
