
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही जनपद में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। ये जिले कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जो कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जिला प्रशासन ने जारी की है, इनमें से 37 कंटेनमेंट जोन फर्स्ट कैटेगरी के हैं, जबकि 26 कंटेनमेंट जोन सेकंड कैटेगरी के हैं। इसके अलावा जिले को रेड जोन भी घोषित किया गया है। जिसके कारण लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों पर कई पाबंदियां और बंदिश लगाई गई हैं।
दरअसल, जिला प्रशासन ने जो नए कंटेनमेंट जोन की सूची जारी की है, उसको लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन के मुताबिक बनाया गया है। फर्स्ट कैटेगरी के कंटेनमेंट जोन का दायरा ढाई सौ मीटर तय किया गया है। जबकि सेकेंड कैटेगरी के कंटेनमेंट जो उनका दायरा 500 मीटर तय किया गया है। डीएम सुवास एलवाई ने यह बताया कि इन सभी कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ विभाग की गतिविधियां चल रही हैं। इनको सैनिटाइज़ किया जा रहा है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में निवास कर रहे लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहां रह रहे लोगों को सीलिंग और लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना पड़ेगा। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए बहुत जरूरी होने पर घर से निकले तो मास्क को अवश्य लगाएं, जिससे कि इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सके।
देखें कंटेनमेंट जोन की पूरी सूची
Updated on:
21 May 2020 12:08 pm
Published on:
21 May 2020 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
