
UP Corona
UP Corona case: नोएडा में बुधवार को कोरोना के 106 मामले सामने आए है। इन नए मरीजों को लेकर जिले में कोविड के सक्रिय मामलों संख्या 670 पहुंच गई है। बता दें कि बीते दो हफ्तों में कोविड के मामलों में कमी दर्ज की गई है। इसके पहले जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 750 थी। अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय मामलों कमी दर्ज की गई है। क्योकि ज्यादातर लोग पिछले 7 दिनों में होम आईसोलेशन में रिकवर हुए हैं। ताजा मामलों में 11 बच्चे शामिल हैं। वर्तमान में, गौतमबुद्ध नगर में 28 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना से दो लोगों की मौत
इस दौरान, बुधवार को 159 लोग वायरल संक्रमण से ठीक हुए हैं। अप्रैल में 10 महीने के अंतराल के बाद, नोएडा में कोविड-19 संक्रमण के से दो मौतें हुई हैं जिनमें एक 78 वर्षीय व्यक्ति और एक 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की कि दोनों में कॉमरेडिटी थी।आपको बता दें कि 2020 से, गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से 493 मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Video: इटावा में मुठभेड़ के बाद 20 हजार का इनामी गिरफ्तार, आधा दर्जन से ज्यादा मामले हैं दर्ज
बुधवार को गाजियाबाद में 59 नए मामले
गौरतलब है कि गाजियाबाद में बुधवार को 59 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें एक्टिव केस घटकर 372 रह गए। बीते सप्ताह, गाजियाबाद में सक्रिय मामले 503 तक पहुंच गए, जिला स्वास्थ्य विभाग ने वसुंधरा, राजनगर, विजयनगर, महाराजपुर, मोदीनगर, मिर्जापुर, हिंडन, डासना और राजबाग जैसे इलाकों में 250 से अधिक सूक्ष्म नियंत्रण क्षेत्र स्थापित किए थे।
यह भी पढ़ें: नोएडा के 90 प्राइवेट स्कूलों पर DM का बड़ा एक्शन, 1-1 लाख वसूला जाएगा जुर्माना, जानें वजह
Updated on:
27 Apr 2023 03:30 pm
Published on:
27 Apr 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
