
corona virus
नाेएडा (noida news) हाई-टेक सिटी गौतमबुद्ध नगर में हाई टेक बीमारी COVID-19 virus तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को 118 लोगों में कोरोना वायरस ( Corona virus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इस तरह अब तक COVID-19 virus के 2776 मामले सामने आ चुके हैं। नाेएडा में 113 लोग महामारी को हराकर अपने घरों को लौट गए हैं। जिले में फिलहाल 978 एक्टिव मरीज हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोविड-19 के संक्रमण से जिले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 118 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 2776 पहुंच गया है। जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीचप्रशासन के लिए राहत इस बात की है कि प्रत्येक दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट रहे हैं।
रविवार को भी 113 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1759 हो गई है। 978 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है। ऐसे में संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। लगातार यहां वायरस फैलता जा रहा है।
Updated on:
06 Jul 2020 04:38 pm
Published on:
06 Jul 2020 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
