30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NOIDA: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के 35 नए केस, 865 पहुंची मरीजों की संख्या, 12 की मौत

Highlights: -494 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं -359 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है -कोरोना के मरीजों में लगातार हो रही बढ़ोतरी

2 min read
Google source verification
corona

corona

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को आयी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 35 और लोग कोरोना पॉज़िटिव पाया गया हैं। जिले में अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 865 हो गई है। कोरोना वायरस से अब तक जिले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना वायरस से स्वस्थ होने के बाद आज 17 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। कोरोना वायरस को मात देकर अबतक 494 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 359 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : कोरोना मरीज ने Covid-19 अस्पताल से वीडियो बनाकर की वायरल, बोला- मुझे बचा लो

डिस्टि्रक सर्विलान्स ऑफिसर डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि प्राइवेट लैब से 19 और सरकारी लैब से 16 रिपोर्ट प्राप्त हुर्इं। यह सभी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। पॉजिटिव पाये गए मरीजों में 30 मरीजों का सैंपल इन्फ्लूएंजा के आधार पर लिया गया था। यह मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बुखार व खांसी की शिकायत होने पर पहुंचे थे। जबकि पांच मरीजों में कोरोना वायरस का कारण पुराने मरीज हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। वहीं 17 मरीजों ने दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को मात दे दी। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 865 है, इनमें 494 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में 359 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 12 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: बिना मास्क के बारात लेकर जाना दूल्हे का पड़ा भारी, डीएम ने काट दिया चालान

उन्होंने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए साढ़े चार माह में अबतक 13066 संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें 865 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 800 से अधिक संदिग्धों की रिपोर्ट अभी भी लैब में अटकी है। वहीं जिले में दस हजार की आबादी पर 6221 सैंपल लिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने 493 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।