
Coronavirus update : नोएडा में लगातार चौथे दिन मिले 100 से अधिक केस, सीएम योगी ने टीम-9 को दिए ये निर्देश।
Coronavirus update in noida : कोरोना वायरस की चौथी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में स्कूली बच्चों के साथ अधिक केस मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 205 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से आधे से अधिक 103 केस नोएडा में मिले हैं। जबकि गाजियाबाद में 52 तो राजधानी लखनऊ में 16 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि बुधवार की रिपोर्ट में कुल 170 केस सामने आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 को एनसीआर के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंंने स्कूलों में बढ़ रहे केसों पर चिंता जताते हुए खास इंतजाम करने को कहा है।
बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद समेत सात जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बावजूद बाजारों के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना फेस मास्क के नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया जा रहा है।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 980 है। पूरे यूपी में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 14 हजार लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें 205 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि इस अवधि में 81 लोग पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मरीजों मेें फिलहाल जो कोराेना का वेरिएंट मिल रहा है, वह सामान्य वायरस है। कोविड वैक्सीन की डोज ले चुके लोगों को बेहद कम खतरा है। उन्होंने बताया कि आने वालेे दिनों में कोरोना के केस में तेजी देखने को मिल सकती है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत बिलकुल नहीं है। नियमों का पालन करते हुए सभी लोग सावधानी बरतें।
Published on:
21 Apr 2022 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
