
बुलंदशहर। कहते हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है प्रेम। इंसान हो या जानवर सभी प्यार के सहारे ही अपना जीवन बिताते हैं। लेकिन, कई बार प्रेम कहानी में ऐसा दरार आ जाता है, जो न केवल रिश्ते को खत्म करता है। बल्कि, कईयों की जिंदगी तक तबाह और बर्बाद कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ बुलंदशहर में रहनेवाली इस लड़की के साथ। इस लड़की के चार साल की प्रेम कहानी का इतना भयानक अंत हुआ, जिसके बारे में हम और आप कल्पना तक नहीं कर सकते हैं। इस लड़की ने जब अपने प्रेमी को शादी करने से इनकार कर दिया तो उसके ब्वॉयफ्रेंड ने जो कदम उठाया, उसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=IaX7YGltN40
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=eHCuG_kE32U&t=5s
हत्या कर घर में जलाया डेड बॉडी
मामला बुलंदशहर के बीबी नगर थाना के भांपुर गांव का है। जहां बांहपुर गांव निवासी गजेंद्र नामक शख्स के बेटे राहुल की शादी 18 फरवरी को होनी है। शादी में शामिल होने के लिए राहुल के मामा की बेटी शिवानी हापुड़ के दरियापुर गांव से बांहपुर आई थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी और इसी बीच एक फरवरी को पूरा परिवार शॉपिंग के लिए बाहर गया था। घर पर राहुल की बहन शीलू और मामा की बेटी शिवानी थी। देर रात परिजन शॉपिंग करके लौटे तो घर के अंदर सन्नाटा था। घर के अंदर से अजीब सी महक आ रही थी। घरवाले शीलू के कमरे में गए तो वहां उसकी जली हुई लाश पड़ी थी। शिवानी को आवाज लगाते हुए परिजन उसे ढूंढने लगे तो दूसरे कमरे में उसकी भी जली लाश पड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही एकाएक घर में चीख पुकार और कोहराम मच गया।
पुलिस ने किया शॉकिंग खुलासा
घर के अंदर दो बहनों के जले हुए शव मिलने के बाद बुलंदशहर पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, शीनू के शादी करने से मना करने पर प्रेमी अंकित ने दोनों बहनो की हत्या कर दी थी।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=SwoFr9pWtTc
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=wBxHkvx8gO0&t=15s
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=K6B-WTymEU4&t=9s
ऐसा हुआ था प्रेम
अंकित ने बताया कि उसकी माता ज्ञानबाला बीबीनगर के अस्पताल में नौकरी करती थी। अंकित भी बीबीनगर में पढाई करने आता था, इसी दौरान अंकित की मुलाकात शीलू से हो गई। धीर-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो अंकित शीलू के यहां आने-जाने लगा। पुलिस ने बताया कि रोजाना अंकित और मृतका शीलू के बीच फोन पर लम्बी-लम्बी बातें होती थी।
परिजनों ने किया था शादी से इंकार
अंकित की माने तो शीलू के परिवार वाले उसकी प्रेम कहानी के बारे में पिछले चार साल से जानते थे। अंकित ने यह भी बताया कि उसके परिजनों ने शीलू के परिजनों से रिश्ते की बात भी की थी। लेकिन, शीलू के परिजन ने शादी से इंकार कर दिया।
चार साल के प्यार का हुआ अंत
अंकित ने बताया कि 1 फरवरी को सुबह 7 बजे शीलू ने उसके फोन पर एसएमएस कर उसे मिलने के लिए बुलाया था। आरोपी अंकित ने बताया कि 10 बजकर 30 पर घर से शीलू से मिलने के चल दिया। 11 बजकर 20 पर अंकित शीलू के घर पहुंचा गया। घर पर शीलू और उसके मामा की बेटी शिवानी थी। तीनों कमरे में बैठकर बाते करने लगे। पुलिस ने बताया कि 4 बजे के आस-पास शीलू और अंकित में शादी की बात को लेकर झगड़ा हो गया। अंकित ने गुस्से में आकर शीलू का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद बाइक कि क्लच के तार से दोबारा गला घोंट दिया।
पोल खुलने के डर से मारा शिवानी को
अंकित ने बताया कि पोल खुलने की डर से दूसरे कमरे में मौजूद शिवानी की भी उसी तार से गला दबाकर हत्या कर दी। शिवानी उस वक्त टीवी देख रही थी। यही नहीं अंकित ने साक्ष्य मिटाने के लिए बाइक से पेट्रोल निकाला और दोनों पर छिड़ककर आग लगा दी।
Updated on:
03 Feb 2018 06:49 pm
Published on:
03 Feb 2018 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
