
तीन दुकानों में एेसे घुसे चोर, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद-देखें वीडियो
नाेएडा।नोएडा में चोरो के हौसले कितने बुलंद है।इस का पता इस बात से चल जाता है की नोएडा के सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर स्थित मोबाइल की दुकानों में आज सुबह सेंध लगाकर चोर लाखों का सामना चोरी कर रफूचक्कर हो गए। हालांकि ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना सेक्टर-20 की पुलिस सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर चोरों की तलाश में जुट गई है।
लाखों का सामान लेकर हुए फुर्र
नोएडा के सेक्टर-29 स्थित गंगा शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स में मोबाइल दुकानों में सीसीटीवी में चोरी करते दिख रहे चोर लाखों का सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गए। घटना का पता तब चला जब दुकानदार अपनी दुकान पर आए तो देखा कि शटर टूटा पड़ा है और अंदर का सामान सारा तहस-नहस हो रखा है। दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल और सामान गायब था। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि कैसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूरी होंने पर भी पुलिस को भनक तक नहीं पड़ी। कोतवाली सेक्टर- 20 के एसओ मनोज पंत का कहना है की सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर चोरो की तलाश की जा रही है।
Published on:
20 Dec 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
