11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्ची से छेड़खानी के आरोप पर भीड़ ने दो नाबालिगों के साथ कर दिया यह कांड, जब पहुंची पुलिस तो…

सीओ ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी लड़कों के साथ हुई ऐसी वारदात

2 min read
Google source verification

संभल। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भीड़ ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही इनका सिर मुंडवाया और मुंह पर कालिख पोतकर शहर भर में घुमाया। दरअसल इन दोनों लड़कों पर 8 साल की बच्ची से छेड़खानी करने का आरोप लगा था। उसके बाद भीड़ ने उन्हें यह सजा दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीड़ ने सरेआम जिन लड़कों की पिटाई की है वो दोनों अभी नाबालिग हैं। फिलहाल इस पूरी घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-VIDEO: गाड़ी में महिला आईएएस अफसर के सामने ड्राइवर कर रहा था गंदी हरकत, सीनियर्स ने भी किए अश्लील इशारे

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहजादी सराय का है। बताया जा रहा है कि 8 साल की एक बच्ची पशुओं को चारा डाल रही थी तभी, यह दोनों युवक वहां पहुंचे और जबरदस्ती बच्ची को खींचकर पास के जंगल में ले जाने की कोशिश करने लगे। युवकों की इस हरकत पर बच्ची रोने लगी। उसके रोने की आवाज सुनकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पीटा।

यह भी पढ़ें-यूपी के छोटे से गांव के इस लड़के ने कुछ इस अंदाज में पूरा किया मां-बाप का सपना

उसके बाद लोगों ने बच्ची के घऱवालों को इस घटना की जानकारी दी और दोनों लड़कों को मुहल्ले वालों को सौंप दिया। इसके बाद मुहल्ले वालों ने दोनों युवकों का सिर मुंडवाया और उनके मुंह पर कालिख पोतकर उन्हें शहर में घुमाते हुए जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सीओ कार्यालय की दूरी मात्र 100 मीटर है, लेकिन काफी देर तक उन्हें भीड़ द्वारा की गई इस हरकत की भनक तक नहीं लगी।

यह भी देखें-जीजी की प्रेम कहानी का अन्त

भीड़ द्वारा कानून को हाथ में लेकर इस तरह की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां हैरत की बात यह है कि पुलिस ने यहां किसी पर कार्रवाई तक नहीं की और दोनों ही पक्षों में समझौता कराकर मामले को रफा-दफा करा दिया। जब मामला मीडिया में पहुंचा तो पुलिस के उच्च अधिकारियों कहा कि उन्हें किसी भी पक्ष से लिखित में तहरीर नहीं मिली है और ना ही कोई पक्ष कार्रवाई कराना चाहता है।